Solved Papers

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

UPPSC Pre Exam 2015 (Re-Exam)

(Science (Physics, Chemistry, Biology) = 26 Questions)

उत्तर प्रदेश पी. सी. एस. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2015,

सामान्य अध्ययन

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)
UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

विज्ञान

भौतिक विज्ञान

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

76. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?

(a) सन स्पॉट को (b) सोलर रेडिएशन को (c) हवा ताप को (d) पौधों के ताप को

उत्तर – (b)

  • पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग सोलर रेडिएशन को नापने के लिए किया जाता है।

77. निम्नलिखित में से कौन सा ‘अर्द्धचालक‘ है?

(a) प्लास्टिक (b) ऐल्यूमीनियम (c) लकड़ी (d) जर्मेनियम

उत्तर – (d)

  • ऐसे पदार्थ जिनमें इलेक्ट्रॉनिक संरचना इस प्रकार की होती है कि कहीं इलेक्ट्रॉन मुक्त हो जाता है और कहीं रिक्त/कोटर (Hole) बन जाता है, अर्द्धचालक कहलाते हैं।
  • जर्मेनियम ओर सिलिकन ऐसे मुख्य पदार्थ हैं। इनका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स व ट्रांजिस्टर उपकरणों में होता है।

78. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°F है। इसके बराबर °C में तापक्रम है

(a) 40.16 (b) 36.89 (c) 35.72 (d) 32.36

उत्तर – (b)

  • मानव शरीर का सामान्य तापक्रम फॉरेनहाइट में 98.4और सेल्सियस में 36.89 होता है।

79. एक गिलास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है?

(a) शून्य (b) 15 (c)25 (d)50

उत्तर – (a)

  • जल पीने से मानव शरीर को शून्य कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है।

80. आकाश का नीला रंग इस कारण होता है –

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन /(a) Scattering of light

(b) प्रकाश का परिक्षेपण / (b) Reflection of light

(c) प्रकाश का व्यतिकरण /(c) Interference of light

(d) सूर्य द्वारा नीले प्रकाश का अन्य रंगों की तुलना में अधिक उत्सर्जन

उत्तर – (a)

  • चूंकि प्रकीर्णन तरंग दैर्ध्य के व्युत्क्रमानुपाती होता है और बैंगनी एवं नीले रंग का तरंग दैर्ध्य कम होता है।
  • अतः उनका प्रकीर्णन अधिक होगा। इसी कारण आकाश का रंग नीला दिखाई पड़ता है।

81. बॉक्साइट अयस्क है –

(a) लोहे का (b) ऐल्यूमीनियम का (c) ताँबे का (d) सोने का

उत्तर – (b)

  • बॉक्साइट एल्यूमीनियम का मुख्य अयस्क है, जो एल्यूमीनियम के जलयोजित ऑक्साइड के रूप में पाया जाता है।
  • यह मुख्यतः गिब्साइट, बोहनाइट और डायस्पोर का सम्मिलित रूप है।
  • एल्यूमीनियम धात् का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा किया जाता है।

82. रोगियों के दाँत देखने में दन्त-चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है –

(a) उत्तल (b) अवतल (c) समतल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर — (b)

  • अवतल दर्पण एक गोलाकार दर्पण है, जिसके उभरे हुए तल पर पॉलिश की हुई होती है तथा अंदर का तल परावर्तक होता है।
  • इसके द्वारा प्रतिबिम्ब दर्पण के सामने बड़ा बनता है इसलिए इस दर्पण का प्रयोग दन्त चिकित्सकों द्वारा किया जाता है।

83. निकट दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है –

(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से

(b) दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से

(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से

(d) न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से

उत्तर – (a)

  • निकट दृष्टि दोष (Short Sight or Myopia) को अवतल लेंस प्रयुक्त करके दूर किया जा सकता है।
  • इस दोष में नेत्र में गोलक के कुछ बड़े हो जाने या कॉर्निया अथवा लेन्स के अधिक उत्तल हो जाने के कारण फोकस बिन्दु तथा रेटिना के बीच की दूरी बढ़ जाती है।
  • अतः पास की वस्तुएँ तो साफ, किन्तु दूर की वस्तुएँ धुंधली दिखाई देती हैं।

रसायन विज्ञान

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

84. सिगरेट के धुएँ में मुख्य प्रदूषक है –

(a) कार्बन मोनोक्साइड व डाइऑक्सीसिन

(b) कार्बन मोनोक्साइड व निकोटीन

(c) कार्बन मोनोक्साइड व बैन्जीन

(d) डाइऑक्सीसिन व बैन्जीन

उत्तर – (c)

  • कार्बन मोनोक्साइड और बैन्जीन सिगरेट के धुएँ में मुख्य प्रदूषक हैं।

85. निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है?

(a) हरियाणा में (b) राजस्थान में (c) मध्य प्रदेश में (d) पश्चिमी बंगाल में

उत्तर – (d)

  • आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण पश्चिम बंगाल के 7 जिलों में सर्वाधिक है। यहाँ पर जल में आर्सेनिक की मात्रा 0.05 mg/L से अधिक पाई गई है। आर्सेनिक से ब्लैक फुट नामक रोग होता है।

86. काँसा मिश्रित धातु (alloy) है –

(a) ताँबा एवं टिन का (b) ताँबा एवं चाँदी का (c) ताँबा एवं जस्ता का (d) ताँबा एवं सीसा का

उत्तर – (a)

  • कांस्य धातु के निर्माण में 88% ताँबा (Cu) और टिन (Sn) 12% का प्रयोग किया जाता है।

87. निम्नलिखित में से किस देश ने गैसोलीन में इथेनाल मिश्रित करना कानूनन अनिवार्य कर दिया है?

(a) चीन (b) यू. के. (c) स्विट्जरलैण्ड (d) ब्राजील

उत्तर – (d)

  • ब्राजील ने वर्ष 2007 से गैसोलीन में इथेनॉल का मिश्रण कानूनन अनिवार्य कर दिया गया है। यह मिश्रण 75% (गैसोलीन) और 25% (इथेनॉल) के अनुपात में स्वीकृत है।

वनस्पति विज्ञान

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

88. निम्न में से कौन सा तना है?

(a) शलजम (b) अदरक (c) गाजर (d) शकरकन्द

उत्तर – (b)

  • प्रकन्द मोटा फैला हुआ भूमिगत तना होता है।
  • इसमें कक्षस्य तथा अग्रस्य कलिकाएं भी पाई जाती हैं। यह तना शाखायुक्त तथा शाखारहित भी हो सकता है।
  • इस प्रकार का भूमिगत तना हल्दी, अदरक, केला, फर्न आदि पौधों में पाया जाता है।
  • प्रकन्द भूमिगत तने का एक रूप होता है।

89. कुनैन, सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?

(a) जड़ (b) फल (c) बीज (d) छाल

उत्तर – (d)

  • कुनैन एक प्राकृतिक श्वेत क्रिस्टलाइन एल्कलॉएड पदार्थ होता है, जिसमें ज्वर-रोधी, मलेरिया-रोधी, दर्दनाशक और सूजन-रोधी गुण होते हैं।
  • यह दक्षिण अमेरिकी पेड़ सिनकोना की छाल से प्राप्त होता है।
  • इसका प्रयोग क्यूनीन नामक मलेरिया रोधी दवा के निर्माण में किया जाता है।
  • कुनैन में दो प्रधान क्यूज्ड रिंग होते हैं – एक एरोमैटिक क्वीनोलीन और दूसरा द्विचक्रीय क्वीन्यूक्लिडाइन।

90. ‘लौंग’ है –

(a) तने की गाँठ (b) जड़ की गाठे (c) पत्तियाँ (d) सूखे फूल

उत्तर – (d)

  • लौंग मटेंसी कुल के यूजीनिया कैरियोफाइलेटा नामक मध्यम कद वाले सदाबहार वृक्ष की सूखी हुई पुष्प कलिका है।
  • लौंग को इसके सुरुचिकर स्वाद गरम प्रकृति के कारण भोजन में मसाले के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है।
  • सूखी पुष्प कलिकाओं के वाष्प आसवन से प्राप्त वाष्पशील तेल के मुख्य अवयव यूजीनॉल (79.90%), यूजीनॉल एसिटेट तथा कैरियोकिलीन हैं।
  • यह तेल जीव वैज्ञानिक अध्ययनों में निर्मलक (clearing agent) व स्थापना माध्यम (Mounting medium) के रूप में प्रयोग किया जाता है।
  • भारत में तमिलनाडु व केरल इसके शीर्ष उत्पादक राज्य हैं।

91. निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन है?

(a) इन्सुलिन (b) थायरोक्सिन (c) इस्ट्रोजन (d) साइटोकाइनिन

उत्तर – (d)

  • साइटोकाइनिन क्षारीय प्रकृति का पादप हार्मोन है। काइनिटीन एक संश्लेषित साइटोकाइनिन है। साइटोकाइनिन का संश्लेषण पादप जड़ों में अग्र सिरों पर होता है, जहाँ पर कोशिका का विभाजन होता है। यह कोशिका विभाजन बीजों के अंकुरण को प्रेरित करता है।

92. पेड़-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है –

(a) आहार-वहन के लिए (b) अमीनो एसिड वहन के लिए (c) जल-वहन के लिए (d) ऑक्सीजन वहन के लिए

उत्तर – (c)

  • दो या दो से अधिक प्रकार की कोशिकाओं से बने ऊतक जटिल स्थायी ऊतक कहलाते हैं। ये एक इकाई के रूप में एक साथ कार्य करते हैं। ये जल तथा खनिज लवण तथा भोज्य पदार्थ को पौधे के विभिन्न अंगों तक पहुँचाते हैं।
  • ये दो प्रकार के होते हैं – (i) जाइलम या दारू, (ii) फ्लोएम या बास्ट।
  • जाइलम ऊतक पौधे के जड़, तना व पत्तियों में पाया जाता है। इसे चालन ऊतक भी कहते हैं
  • और फ्लोएम भी जाइलम की भाँति ही पौधे के जड़, तना व पत्तियों में पाया जाता है। यह पत्तियों द्वारा तैयार भोज्य पदार्थों को पौधे के विभिन्न भागों में पहुंचाता है।

मानव चिकित्सा विज्ञान (जन्तु विज्ञान)

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

93. निम्न प्रजातियों में से कौन सी दाँत वाली व्हेलों में विशालतम है?

(a) फिनबैक व्हेल (b) ब्लू व्हेल (c) स्पर्म व्हेल (d) हम्पबैक व्हेल

उत्तर – (c)

  • स्पर्म ह्वेल दाँत वाली ह्वेलों में विशालतम है।
  • वयस्क नर की औसतन लम्बाई 16 मी. (52 फीट) होती है। यह एक संकटग्रस्त प्रजाति है।

94. जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है –

(a) केवल दायें हाथ का (b) केवल बायें हाथ का

(c) केवल दोनों पैरों का (d) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का

उत्तर – (d)

  • टेट्राप्लेजिया नामक पक्षाघात का शिकार होने पर मानव के दोनों हाथों व पैरों में संवेदन व कार्य क्षमता समाप्त हो जाती है।

95. शरीर के अंदर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है –

(a) वर्णान्धता (b) रतौंधी (c) रक्तहीनता (d) तपेदिक

उत्तर – (c)

  • मानव शरीर में लोहे की कमी से रक्तक्षीणता (Anaemia) की बीमारी हो जाती है।
  • शरीर में लोहे की प्रतिदिन आवश्यकता 12 मिग्रा. होती है तथा इसका स्रोत मांस, अण्डे, फलियाँ, अनाज तथा हरी सब्जियाँ हैं।
  • यह हीमोग्लोबिन तथा साइटोक्रोम एन्जाइम का महत्वपूर्ण घटक है।

96. मानव गुर्दे में पथरी निम्न में से किसकी वजह से बनती है?

(a) कैल्सियम एसीटेट (b) कैल्सियम आक्जलेट (c) सोडियम एसीटेट (d) सोडियम बेंजोएट

उत्तर – (b)

  • वृक्क की पेल्विस में खनिज लवण (कैल्शियम ऑक्सलेट) के क्रिस्टल एक पिण्ड के रूप में एकत्र हो जाते हैं, जिससे मूत्र के रास्ते में रुकावट आती है।

97. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं? .

(a) Pandemic (b) एपिडेमिक (c) एनडेमिक (d) एपिजटिक

उत्तर – (a)

  • जब किसी रोग का प्रकोप कुछ समय पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता है तो उसे महामारी या ‘जानपदिक रोग’ (Epidemic) कहते हैं।
  • महामारी किसी एक स्थान पर सीमित होती है किन्तु यदि यह दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी फैल जाएं तो उसे ‘सार्वदेशिक रोग’ (Pandemic) कहते हैं।

98. निम्न में से कौन सा जल-जनित रोग है?

(a) चेचक (b) मलेरिया (c) हैजा (d) तपेदिक

उत्तर – (c)

  • हैजा विब्रियो कॉलेरा नामक जीवाण के कारण होता है। और मक्खियों द्वारा फैलता है।
  • रोगी के शरीर में जल की कमी हो जाती है तथा रक्त का संचार धीमा पड़ जाता है।
  • उल्टी दस्त के साथ शरीर का सारा जल निकल जाता है जिसके कारण प्यास बहुत बढ़ जाती है।

99. किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम. एच. Hg है, तो इस उल्लेख में Hg से तात्पर्य है –

(a) हाइड्रोजन से (b) मर्करी से (c) हाइग्रोमीटर से (d) हीलियोग्राफ से

उत्तर – (b)

  • हृदय के संकुचन से धमनियों की दीवारों पर पड़ने वाला दाब रुधिर दाब कहलाता है।
  • इस दाब को संकुचन दाब (Systolic Pressure) कहते हैं जो निलयों के संकचन के फलस्वरूप उत्पन्न होता है। यह संकुचन दाब उतना होता है, जितना कि 120 मिलीमीटर पारे के स्तम्भ द्वारा उत्पन्न होता है। इसके ठीक विपरीत अनुशिथिलन दाब (Diastolic Pressure) होता है जो निलय के अनुशिथिलन के फलस्वरूप उत्पन्न होता है,
  • जब रुधिर अलिंद (Auricle) से निलय (Ventricle) में प्रवेश कर रहा होता है। यह दाब सामान्यतः 80 मिलीमीटर पारे के स्तम्भ द्वारा उत्पन्न दाब के बराबर होता है।
  • अतः एक स्वस्थ मनुष्य में संकुचन और अनुशिथिलन दाब अर्थात् रुधिर दाब 120/80 होता है।
  • Hg मर्करी का रासायनिक संकेत है।

100. मानव शरीर का तापक्रम –

(a) जाड़ों में घट जाता है। (b) गर्मियों में बढ़ जाता है। (c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है। (d) जाड़ों में बढ़ जाता है।

उत्तर – (c)

  • मानव शरीर का तापक्रम न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।

विज्ञान प्रौद्योगिकी

UPPSC 2015 Pre Re Exam (Science Questions)

101. जेनेटिक-इंजीनियरिंग में निम्न में किसका प्रयोग होता है?

(a) प्लास्टिड (b) प्लास्मिड (c) माइटोकॉण्ड्यिा (d) रोइबोसोम

उत्तर – (b)

  • जैव प्रौद्योगिकी में वांछित जीनों के स्थानान्तरण के लिए एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमेकोसिएंस एवं ऐ. राइजोजीन्स के प्लास्मिडो क्रमशः Ti एवं Ri के वाहक के रूप में उपयोग किया जाता है।

UPPSC 2015 re exam, Paper-01 (Science part)

(THE END)

Join Fb Group — Click here

Visit More in Site: – Click here

To Watch the You tube Channel – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page