Rivers of Bihar
Chapter-02 Rivers & Drainage System of Bihar
बिहार की नदियाँ एवं अपवाह तंत्र [Rivers of Bihar]
बिहार की अपवाह प्रणाली / नदी प्रणाली
बिहार राज्य के मुख्य जल संसाधन –
- बिहार राज्य में जल संसाधन के अनेक प्राकृतिक स्रोत हैं, जिनमें मुख्य हैं—
(i) नदियाँ और अपवाह तन्त्र
(ii) जलप्रपात एवं जलकुंड
(iii) वेटलैंड्स ।
- नदियों और उसके अपवाह तन्त्रों को, उद्गम के आधार पर दो वर्गों में रखा जा सकता है—
- (1) हिमालय क्षेत्र से निकलने वाली नदियाँ और
- (2) पठारी क्षेत्र के दक्षिणी भाग से निकलने वाली नदियाँ ।
(1) हिमालय क्षेत्र से निकलने वाली नदियाँ
- हिमालय क्षेत्र से निकलने वाली नदियों में
- सरयू (घाघरा),
- गण्डक,
- बूढ़ी गंडक,
- बागमती,
- कमला,
- कोसी,
- बलान तथा
- महानंदा प्रमुख हैं ।
- ये सभी चिरस्थायी नदियाँ गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में बहती हुई गंगा में मिल जाती हैं ।
- इनमें से अधिकांश नदियाँ बाढ़ की विभीषिका के लिए कुख्यात हैं ।
(2) पठारी क्षेत्र के दक्षिणी भाग से निकलने वाली नदियाँ
- पठारी क्षेत्र की नदियों में
- सोन,
- उत्तरी कोयल,
- चानन,
- पुनपुन,
- फल्गु,
- कर्मनाशा,
- सकरी,
- पंचाने आदि प्रमुख हैं ।
- ये नदियाँ राज्य के दक्षिणी भागों से होती हुईं गंगा या इसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं ।
- ये मुख्यतः बरसाती नदियाँ हैं ।
- बिहार के अपवाह तंत्र में अनेक छोटी-छोटी नदियाँ हैं, जो धरातलीय बनावट के अनुसार प्रवाहित होती हैं ।
- इन नदियों ने न केवल बिहार के धरातलीय स्वरूप को विकसित करने में निर्णायक योगदान दिया है बल्कि ये नदियाँ सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराती हैं, जल परिवहन का मार्ग प्रस्तुत करती हैं तथा साथ-ही-साथ मत्स्य प्राप्ति और अन्य व्यवसाय में सहायक भी होती हैं ।
- ये नदियाँ जल विद्युत् का स्रोत होती हैं और अन्य प्रकार से भी राज्य के प्राकृतिक संसाधनों को समृद्ध बनाती हैं ।
नदियों का उद्गम स्थल
- बिहार में बहने वाली सोन व पुनपुन नदियों का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश है ।
- पड़ोसी देश नेपाल बिहार की चार प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल है ।
- बागमती और कमला नदी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणी से, सरयू नदी नाम्पा (नेपाल) से तथा कोसी नदी पूर्वी नेपाल की सप्तकौशिकी से निकलती हैं ।
- झारखंड राज्य का छोटानागपुर – संथाल परगना क्षेत्र जिन नदियों का उद्गम स्थल रहा है, वे हैं— स्वर्ण रेखा, बराकर, फल्गु, सकरी, पंचाने ।
- ये नदियाँ छोटानागपुर के पठारी भाग से — दामोदर नदी पलामू जिले से, उत्तरी – दक्षिणी कोयल नदी राँची की पहाड़ियों से तथा अजय नदी संथाल परगना के राजमहल पहाड़ी क्षेत्रों से निकलती हैं ।
सभी नदियों को मुख्यतः तीन भागों में बाँटा
- उपर्युक्त सभी नदियों को जलप्रवाह, स्थिति व दिशा के आधार पर मुख्यतः तीन भागों में बाँटा जा सकता है-
- प्रथम वर्ग : इस वर्ग में सरयू, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी एवं महानंदा नदियों को रखा जा सकता है, जो गंगा नदी में उत्तर से आकर मिलती हैं ।
- द्वितीय वर्ग : इस वर्ग में सोन, पुनपुन, उत्तरी कोयल, चानन, फल्गु, सकरी, पंचाने एवं कर्मनासा नदियाँ आती हैं, जो गंगा में दक्षिण से आकर मिलती हैं।
- तृतीय वर्ग : इस वर्ग में दामोदर, बराकर, स्वर्ण रेखा, दक्षिणी कोयल, संख व अजय आदि ऐसी नदियाँ हैं जो राज्य के दक्षिणी भाग में प्रवाहित होती हैं ।
- बिहार की जल प्रवाह प्रणाली में गंगा तथा उसकी सहायक नदियों का विशेष योगदान है ।
बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान की नदियाँ
- गंगा के उत्तरी मैदान की प्रमुख नदियाँ घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानंदा हैं।
- चूँकि इन नदियों का उद्गम स्थल हिमालय का पर्वतीय प्रदेश है, इसलिए इन नदियों में वर्ष भर जल प्रवाहित होता है ।
- ये नदियाँ बरसात के समय काफी मिट्टियाँ और रेत लाती हैं, जिससे उपजाऊ उत्तरी मैदान का निर्माण होता है ।
- हिमालय से निकलकर तेज गति से बहने वाली ये नदियां उत्तर बिहार में भयंकर बाढ़ लाया करती हैं। इन नदियों में घाघरा, गंडक, बागमती और कोसी अपनी मार्ग परिवर्तन के लिए कुख्यात हैं ।
1. गंगा नदी
- गंगा नदी बिहार के अपवाह तंत्र का मुख्य आधार है ।
- गंगोत्री इसका उद्गम स्रोत है ।
- हरिद्वार के पास यह समतल भूमि पर बहना आरंभ करती है और चौसा के निकट यह बिहार के मैदान में प्रवेश करती है तथा मैदान को दो भागों में बांटते हुए यह बंगाल में प्रवेश कर जाती है ।
- गंगा में उत्तर दिशा से मिलने वाली प्रमुख नदियाँ हैं—-घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी और महानंदा ।
- बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास ही घाघरा ( सरयू) नदी गंगा नदी से मिलती है ।
- गंगा में दक्षिण दिशा से मिलने वाली प्रमुख नदियाँ हैं— कर्मनाशा, सोन, पुनपुन, हरोहर, फल्गु तथा किउल |
- गंगा की ढाल बहुत कम है अतः वर्षा के दिनों में अधिक जलग्रहण के कारण इसका तटबंधों को पार कर दोनों ओर फैल जाता है, जो बाढ़ की समस्या उत्पन्न करता है।
- इसका प्रकोप उत्तर बिहार में अधिक रहता है
- गंगा उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के 5611 मीटर ऊँचे गंगोत्री ग्लेशियर से भगीरथी के नाम से निकलती है ।
- बिहार तक पहुँचते-पहुँचते गंगा नदी में धौली, पिण्डार, अलकनंदा, मंदाकिनी, रामगंगा, यमुना, गोमती और घाघरा नदियाँ मिल जाती हैं।
- गंगा भोजपुर और सारण जिलों की सीमा बनाती हुई बिहार में प्रवेश करती है ।
- यहीं गंगा में उत्तर से आने वाली सरयू (घाघरा) और दक्षिण से आने वाली सोन नदियाँ मिलती हैं।
दक्षिण से बहकर गंगा में मिलने वाली नदियों में
- चौसा के पास कर्मनाशा,
- बक्सर के पास ढोरा,
- थोड़ा पूर्व में काब, छेर, बनास, मनेर के पास सोन,
- फतुहा के समीप पुनपुन,
- सूर्यगढ़ा के पास फल्गु, मोहिनी, धनऊन, किउल,
- थोड़ा पूर्व में मुहाने,
- भागलपुर के निकट बडुआ चानन,
- कहलगाँव के पास धोधा, गेरुआ, काआ और
- थोड़ा दक्षिण-पूर्व में गुमानी नदियां आकर मिलती हैं ।
उत्तर से बहकर गंगा में मिलने वाली नदियों में
- पटना से आगे सारण और वैशाली जिलों की सीमा बनाती गण्डक नदी गंगा में सोनपुर में मिलती है ।
- कुछ आगे बहने पर गंगा से मुंगेर के उत्तर में बागमती,
- कुरसेला के पास कोसी,
- मनिहारी के निकट काली कोसी तथा
- थोड़ा पूर्व में बहने पर पनार और महानंदा उत्तर से आकर मिलती हैं ।
2. सरयू या घाघरा
- इसका उद्गम स्थल नाम्पा (नेपाल) में है ।
- उत्तर प्रदेश के मैदानी भागों में तीव्र गति से बहती हुई सरयू नदी सीवान जिले के समीप बिहार में प्रवेश करती है और छपरा के निकट यह गंगा नदी से मिल जाती है ।
- कुछ दूरी तक यह बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा का निर्धारण भी करती है।
- हिन्दू और बौद्ध धर्म ग्रंथों में सरयू को अत्यन्त पवित्र नदी माना गया है ।
- नदी के तीव्र प्रवाह से बहने के कारण सरयू नदी को घाघरा या घग्घर नदी के नाम से भी संबोधित किया जाता है ।
- इस नदी की लंबाई लगभग 1180 किमी है।
- पूरे वर्ष जल से भरी रहने के कारण इसे सदानीरा कहा जाता है ।
3. गण्डक
- नेपाल में इसे सप्तगण्डकी के नाम से पुकारते हैं ।
- इसकी मुख्य धारा का नाम काली गण्डक और नारायण गण्डकी या नारायणी है ।
- नेपाल के तराई भाग में इसे शालग्रामी भी कहा जाता है ।
- गण्डक नदी अपनी सात सहायक नदियों के साथ मध्य हिमालय में नेपाल की उत्तरी सीमा और तिब्बत में विस्तृत हिमालय की अन्नपूर्णा पहाड़ियों के समीप मानंगमोट और कुतांग के समीप से निकलती हैं ।
- यह नदी नेपाल की सीमा को पार कर भारत में प्रवेश करती है तथा कुछ दूर उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा के साथ-साथ बहती है ।
- गण्डक नदी पटना के सामने तथा उत्तर बिहार के हाजीपुर और सोनपुर नामक दो प्रसिद्ध नगरों के मध्य बहती हुई मुजफ्फरपुर तथा सारण जिलों की सीमा बनाती हुई गंगा में मिल जाती है ।
- इस नदी की कुल लम्बाई 425 किमी है ।
4. बूढी गण्डक
- इस नदी का बहाव गण्डक के समान उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर है ।
- यह नदी सोमेश्वर श्रेणियों के पश्चिमी भाग से निकलकर बिहार के उत्तरी-पश्चिमी जिले प० चम्पारण में प्रवेश करती है तथा मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मुंगेर जिलों में बहती हुई गंगा में मिल जाती है ।
- उत्तरी बिहार के बूढीगंडक की औसत धार (गति) सर्वाधिक है
- इसकी सहायक नदियाँ हरहा, कापन, मसान, बाणगंगा, पंडई मनियरी, करहहा, उरई, तेलाबे, प्रसाद, तियर आदि हैं।
5. बागमती
- यह हिमालय की महाभारत श्रेणियों से नेपाल में निकलती है ।
- यह बिहार की खतरनाक नदियों में से एक है ।
- इस नदी का बहाव गण्डक के समान उत्तर-पश्चिम से दक्षिण – पूर्व की ओर है ।
- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर से लगभग दो मील दूर पश्चिमोत्तर में तिरमुहानी के निकट यह बूढ़ी गंडक नदी से संगम करती है ।
- यह लहेरियासराय (दरभंगा) के दक्षिण 6 मील दूर स्थित हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास से दो भागों में विभक्त हो जाती है ।
- इसकी दाहिनी धारा बूढ़ी गंडक से जा मिलती है जबकि बायीं धारा को करेह नदी के नाम से जाना जाता है ।
- यह कमला नदी से मिलकर कोसी में जा मिलती है ।
- बागमती नदी बाढ़ के दिनों में अक्सर अपना प्रवाह मार्ग बदल लेती है ।
- यह मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचाती है ।
- इसकी सहायक नदियाँ लाल बकेया, लाखनदेई, चकनाहा, जमुने, सिपरी धार, छोटी बागमती, कोला आदि हैं ।
6. कमला
- यह नदी भी नेपाल में हिमालय की महाभारत श्रेणियों से निकलती है तथा नेपाल की तराई से होती हुई जयनगर की सीमा से बिहार में प्रवेश करती है ।
- पहले यह नदी जीवछ कमला कहलाती थी, परन्तु अब यह बलान नदी से मिलकर बहने लगी है।
- यह मिथिला की प्रसिद्ध नदी है और पुण्य प्राप्ति की दृष्टि से गंगा के बाद मिथिला में इसी का स्थान है ।
- इस क्षेत्र में इस नदी को कमला माई भी कहा जाता है ।
- यह दरभंगा प्रमंडल में प्रवाहित होकर कोसी से मिल जाती है ।
- इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ सोनी, ढोरी और बलान हैं ।
- वर्षा के समय यह नदी काफी बाढ़ लाती है ।
- धारा परिवर्तन इसका स्वभाव रहा है, अतः इसकी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में काफी क्षति होती है ।
7. कोसी
- पूर्वी नेपाल में हिमालय की उच्च पर्वत श्रेणियों के मध्य सप्तकौशिकी क्षेत्र से निकलती है ।
- इस क्षेत्र से जल की सात धाराएं (सुत कोसी, भोटिया कोसी, तांबा कोसी, लिखू कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी और तांबर कोसी) बहती हैं, जिससे इसका नाम सप्तकौशिकी पड़ा है ।
- कोसी का वास्तविक नाम ‘कौशिकी’ है तथा इसका महत्व गंगा, यमुना, सरस्वती, कृष्णा, कावेरी और नर्मदा के समान है ।
- हिमालय से निकलकर कोसी नदी की धारा नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई भारत- नेपाल सीमा को पार कर चतरा गद्दी (धरान) के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है ।
- बराह क्षेत्र में आकर कोसी की धारा का तीव्र वेग हालांकि मंद पड़ जाता है परंतु इसके बराबर रास्ता बदलते रहने के कारण उत्तरी बिहार का प्रभावित क्षेत्र तबाह होता रहता है ।
- यही कारण है कि इस नदी को ‘बिहार का शोक’ या ‘बिहार का अभिशाप’ कहते हैं ।
- यह सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया तथा पूर्णिया जिले से होती हुई खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है ।
- गंगा के उत्तरी सहायक नदियों में सबसे अधिक लंबाई (120 किमी) इसी कोसी नदी की है ।
- गंगा में मिलने से पूर्व कोसी स्वयं अपना डेल्टा बनाती है, जो इसकी अनूठी विशेषता है ।
8. महानदी
- उत्तरी बिहार के मैदान की यह सबसे पूर्वी नदी है जो हिमालय से उतरने के बाद पूर्णिया और कटिहार जिले से होकर बहते हुए कटिहार के दक्षिण-पूर्व में गंगा नदी में मिल जाती है ।
बिहार में गंगा के दक्षिणी मैदान की प्रमुख नदियाँ
9. कर्मनाशा
- यह नदी विंध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है ।
- अपने मार्ग पर बहती हुई यह नदी बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा भी बनाती है ।
- उत्तर – पूर्व की ओर बहने के बाद चौसा के निकट गंगा से मिल जाती है।
- बिहार में इस नदी को अपवित्र तथा अशुभ माना जाता है ।
10. सोन
- सोन अथवा सोनभद्र नदी का उद्गम गोंडवाना क्षेत्र में स्थित मैकाल पर्वत के अमरकंटक नामक स्थान से हुआ है ।
- सोन नदी के उद्गम को अरीय अपवाह प्रतिरूप का एक बढ़िया उदाहरण माना जाता है, क्योंकि अमरकंटक से सोन के साथ अन्य दिशाओं में नर्मदा भी निकलती है ।
- यह कैमूर के पठार के दक्षिण से बिहार में प्रवेश कर गंगा – सोन के दोआब में बिहार को सबसे ऊपजाऊ मैदान बनाती है ।
- इस नदी की कुल लंबाई 780 किमी है ।
- सोन ( शोणभद्र ) नदी झारखण्ड के पलामू तथा बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना जिलों की पश्चिम सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है और पटना से 16 किलोमीटर दूर दानापुर के निकट हरदी छपरा गाँव के पास गंगा में मिल जाती है ।
11. पुनपुन
- यह नदी छत्तीसगढ़ के पठारी भाग से निकलती है । मौसमी नदी होने के कारण यह ग्रीष्मकाल में सूख जाती है, लेकिन वर्षा ऋतु में अत्यधिक जल के साथ बहती है ।
- यह गया और पटना जिलों में बहती हुई फतुहा नामक स्थान के निकट गंगा में मिल जाती है । ऐसा माना जाता है कि पुनपुन नदी में स्नान तथा पिण्डदान करने से पूर्वजों की आत्मा को शान्ति मिलती है और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है ।
- पुनपुन की सहायक नदियों में दरघा और मनोहर नदियाँ प्रमुख हैं ।
12. फल्गु
- पितृपक्ष के दौरान तीर्थ यात्री गया में फल्गु नदी में स्नान कर पिण्डदान करते हैं ।
- यह नदी झारखण्ड के उत्तरी छोटानागपुर पठार से छोटी-छोटी सरिताओं के रूप में निकलकर निरंजना नदी या लीलाजन नामक मुख्य धारा के रूप में बोधगया के निकट मोहना नामक सहायक नदी से मिलकर विशाल रूप धारण कर लेती है ।
13. सकरी
- यह नदी झारखण्ड के उत्तरी छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र से निकलती है ।
- यह हजारीबाग (झारखण्ड), गया, नवादा, नालंदा, पटना और मुंगेर (बिहार) जिलों में बहने के उपरान्त किउल और मोरहर नदियों के साथ गंगा में विलीन हो जाती है।
14. किउल
- किउल नदी का उद्गम केंद्र हजारीबाग जिले (झारखंड) के खमरडीहा के निकट है ।
- इसमें कई धाराएँ समाहित होती हैं, जैसे- फल्गु, हरोहर, पंचाने, सकरी आदि ।
15. अजय
- यह नदी जमुई जिले के चकाई नामक स्थान से लगभग 5 किमी दक्षिण में बटपाड़ नामक स्थान से निकलती है ।
- यह पूर्व व दक्षिण में प्रवाहित होती हुई प० बंगाल में प्रवेश करती है और गंगा में विलीन हो जाती है ।
- इस नदी को अजमावती या अजमती के नाम से भी संबोधित किया जाता है ।
बिहार की नदियाँ एवं अपवाह तंत्र
50. निम्नलिखित नदियों में से किसके तट पर पटना स्थित है ?
(a) बूढ़ी गंडक (b) गंगा (c) सोन (d) गंडक
उत्तर-(b)
51. गंगा नदी किस स्थान के निकट बिहार के मैदान में प्रवेश करती है।
(a) आरा (b) बक्सर (c) भभुआ (d) चौसा
उत्तर-(d)
52. बिहार में प्रवाहित होने वाली निम्नलिखित नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है
(a) पुनपुन (b) फल्गु (c) बराकर (d) इनमें से सभी
उत्तर-(b)
53. गंगा नदी की बिहार में लम्बाई कितनी है?
(a) 425 किमी० (b) 525 किमी० (c) 625 किमी० (d) 450 किमी०
उत्तर-(a)
54. हरोहर नदी जो ताल क्षेत्र से होते हुए गंगा में मिलती है
(a) बड़हिया से पूरब
(b) बड़हिया से पश्चिम
(c) किउल से पूरब
(d) लक्खीसराय से पश्चिम
उत्तर-(b)
55. बिहार में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
(a) सोन (b) गंडक (c) कोशी (d) घाघरा
उत्तर-(c) :लम्बाई 120 किमी।
56. बिहार के उत्तरी भाग की नदियाँ तथा उसके उद्गम स्थलों में कौन बेमेल है-
नदी———–उद्गम स्थल
(a) कोशी——-हिमालय
(b) गंडक——-हिमालय
(c) बागमती—–छोटानागपुर का पठार
(d) बूढ़ी गंडक—हिमालय
उत्तर-(c) : हिमालय से निकलनेवाली अन्य नदियाँ है—–सरयू (घाघरा), महानंदा बागमती एवं कमला वगान ।
57. निम्नलिखित नदियों में कौन नदी बिहार में गंगा में मिलती है- (40th B.P.S.C
1. गंडक 2. सोन 3. घाघरा 4. पुनपुन
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 1, 2, 4 (c) 1, 3, 4 (d) 3, 4
उत्तर-(a)
58. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में उत्तर की तरफ से नहीं मिलती है
(a) गंडक (b) घाघरा (c) सोन (d) कोशी
उत्तर-(c)
59. निम्नलिखित नदियों में कौन बिहार में गंगा में दक्षिण की तरफ से नहीं मिलती है ?
(a) किउल (b) सोन (c) फल्गु (d) बागमती
उत्तर-(d)
60. बिहार में गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी कोशी है, उसकी लम्बाई बिहार में है।
(a) 115 किलोमीटर (b) 120 किलोमीटर (c) 125 किलोमीटर (d) 130 किलोमीटर
उत्तर-(b)
61. निम्नलिखित में कौन-सा समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती है?
(a) कमला, सोना और बागमती
(b) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
(c) कर्मनाशा, गंडक और घाघरा
(d) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
उत्तर-(c)
62. घाघरा नदी बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है ?
(a) सारन (b) भोजपुर (c) गोपालगंज (d) वैशाली
उत्तर-(a)
63. बिहार में घाघरा नदी गंगा में कहाँ मिलती है ?
(a) सारण के निकट (b) छपरा के निकट (c) पटना के निकट (d) मुंगेर के निकट
उत्तर-(b)
64. उत्तर बिहार के उस नदी का नाम बताएँ जो बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है ?
(a) गंडक (b) घाघरा (c) पुनपुन (d) सोन
उत्तर-(b)
65. उत्तर बिहार में उस नदी का नाम बताएँ जो बिहार में सबसे पूर्व में गया मिलती है?
(a) कोशी (b) महानंदा (c) चंदन (d) बूढ़ी गंडक
उत्तर-(b)
66. दक्षिणी बिहार की वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है ?
(a) महानंदा (b) पुनपुन (c) किउल (d) सोन
उत्तर-(d)
67. गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में बिहार में गंगा नदी में मिलती है।
(a) सकरी (b) किउल (c) चंदन (d) फल्गु
उत्तर-(c)
68. गंडक जो उत्तर पश्चिम बिहार की एक प्रमुख नदी है बिहार के सीमा में किस जगह प्रवेश करती है
(a) बाल्मीकी नगर (b) छपरा (c) सिवान (d) गोपालगंज
उत्तर-(a)
69. उत्तर बिहार के मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है ?
(a) कोशी (b) कमला (c) सरयू (d) महानंदा
उत्तर-(d)
70. बिहार में महानंदा नदी जो गंगा में मिलती है
(a) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
(b) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
(c) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
(d) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में
उत्तर-(a)
71. दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल है
(a) अमरकंटक (b) विंध्याचल की पहाड़ी (c) छोटानागपुर का पहाड़ी (d) हिमालय
उत्तर-(a)
72. दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्थल है
(a) छोटानागपुर की पठारी (b) अमरकंटक (c) हजारीबाग (d) पलामू की चोरहा पहाड़ी
उत्तर-(d)
73. फल्गु जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रूप धारण करती है
(a) मोहन (b) निरंजन (c) हरोहर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
74. किऊल नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है
(a) फल्गु की (b) पंचाने की (c) सकरी की (d) इनमें सभी की
उत्तर-(d)
75. कर्मनाशा जो विन्ध्याचल पहाड़ी से निकलती है बिहार के किस जगह पर गंगा से मिलती है ?
(a) बक्सर (b) आरा (c) छपरा (d) चौसा
उत्तर-(d)
76. उत्तरी बिहार के किस नदी की औसत धार (गति) सर्वाधिक है ?
(a) गंडक (b) महानन्दा (c) बूढीगंडक (d) कमला
उत्तर-(c)
77. बिहार में गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्न में से कौन सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
(a) पैमार (b) फल्गु (c) बागमती (d) पुनपुन
उत्तर-(c)
78. बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में आप किसे शामिल नहीं करेंगे?
(a) सरयू (b) सोन (c) गण्डक (d) बागमती
उत्तर-(b)
79. उत्तर बिहार की नदियाँ जो पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, कौन-सा समूह सही क्रम दर्शाता है ।
(a) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
(b) सरयू-गण्डक-बूढ़ी गंडक-बागमती
(c) सरयू-बूढ़ी गंडक-गण्डक-बागमती
(d) घाघरा-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोशी
उत्तर-(b) : नोट : सरयू को घाघरा नदी भी कहा जाता है ।
80. बिहार के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।
(a) महानन्दा-कोसी-बलान-कमला
(b) कोसी-बलान-कमला-महानन्दा
(c) कोसी-बलान-कमला-महानन्दा
(d) कोसी-कमला-महानन्दा-बलान
उत्तर-(a)
81. बिहार के दक्षिणी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूल की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है
(a) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
(b) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
(c) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
(d) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी
उत्तर-(a)
82. कोशी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है ?
(a) आयताकार अपवाह प्रणाली
(b) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
(c) समानान्तर अपवाह प्रणाली
(d) खंडित अपवाह प्रणाली
उत्तर-(a)
83. कोशी गंगा में मिलती है
(a) सहरसा के निकट
(b) कटिहार के निकट
(c) पूर्णिया के निकट
(d) खगड़िया के निकट
उत्तर-(d)
84. वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है ?
(a) कोशी (b) गंडक (c) महानंदा (d) कमला
उत्तर-(a)
85. गंडक नदी बिहार में किस स्थान पर गंगा में मिलती है ?
(a) छपरा के निकट
(b) पटना के निकट
(c) मुंगेर के निकट
(d) फतुहा घाट के निकट
उत्तर-(b)
86. पुनपुन नदी बिहार के किस स्थान पर गंगा में मिलती है
(a) पटना (b) दानापुर (c) बाढ़ (d) फतुहाँ
उत्तर-(d)
87. सोन नदी बिहार में किस स्थान पर गंगा में मिलती है
(a) आरा से पूरब में
(b) पटना से पूरब में
(c) पटना से पश्चिम में
(d) फतुहा से पूरब में
उत्तर-(c)
88. बिहार में घाघरा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती हैं
(a) छपरा के निकट
(b) भोजपुर के निकट
(c) वैशाली के निकट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
89. एकमात्र नदी जिसका उदगम स्थल जमुई में है?
(a) सकरी (b) अजय (c) पंचोन (d) हरोहर
उत्तर-(b)
90. बिहार के राजगीर में गर्म जल के सोते का सही समूह कौन-सा है ?
(a) सप्तधारा-ब्रह्मकुंड-मखदुम कुंड-गोमुख
(b) सप्तधारा-ब्रह्मकुंड-लक्ष्मणकुंड-ऋषिकुंड
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों सही
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) : राजगीर में गर्म जल के अन्य कुण्ड हैं-सूर्यकुण्ड एवं नानककुण्ड ।
91. नगर जिले में स्थित गर्य जल के सोते जिसका उदगम स्थल ख सही समूह कौन-सा है?
(a) सीताकुड, रामेश्वरकुंड, लक्ष्मणकुंड, ऋषिकुंड
(D) सीताकुंड, लक्ष्मणकुंड, नानककुंड, सूर्यकुंड
(c) उपरोक्त (a) और (b) दोनों सही
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
92. बूढी गण्डक बिहार में किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
(a) छपरा के निकट
(b) हाजीपुर के निकट
(c) मुजफ्फरपुर के निकट
(d) मुंगेर के उतर में
उत्तर-(d)
93. बिहार का मुजफ्फरपुर शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) बूढ़ी गंडक (b) बागमती (c) सरयू (d) कोशी
उत्तर-(a)
94. बिहार का छपरा शहर किस नदी के तट पर है
(a) सोन (b) फल्गु (c) घाघरा (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
95. फल्गु नदी के किनारे पर कौन-सा पर्यटन स्थल स्थित है
(a) बोधगया (b) राजगीर (c) वैशाली (d) पावापुरी
उत्तर-(a)
96. बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही समूह कौन-सा है।
(a) कमला-बागमती-महानन्दा (b) महानन्दा-कमला-गंगा (c) कमला-गण्डक-गंगा (d) कोसी-सोन-घाघरा
उत्तर-(a)
97. सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली नदी है
(a) बूढी गण्डक (b) कोसी (c) कमला (d) बागमती
उत्तर-(a) : बूढी गण्डक हिमालय से निकलने वाली गंगा की सहायक नदिया में सबसे लम्बी नदी तथा उत्तर बिहार की सबसे तेज जलधारा वाली नदी है।
98. बिहार के मध्य भाग में गंगा नदी बहती है
(a) पश्चिम से पूर्व (b) पूर्व से पश्चिम (c) पूर्व से उत्तर (d) उत्तर से दक्षिण
उत्तर-(a)
99. बागमती नदी बिहार में किस स्थान पर गंगा में मिलती है
(a) मुंगेर के दक्षिण
(b) मुंगेर के उत्तर
(c) भागलपुर के पास
(d) खगड़िया के पास
उत्तर-(b)
100. महानंदा नदी बिहार में किस स्थान पर गंगा में मिलती है
(a) मनिहारी से थोड़ा पूरब (b) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम (c) मोतिहारी के पास (d) भागलपुर के पास
उत्तर-(a)
101. बिहार के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित सारण जिले और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा रेखा का निर्धारण करने वाले नदी है
(a) गंडक (b) घाघरा (c) बूढ़ी गंडक (d) कमला
उत्तर-(b)
102. बिहार के किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है
(a) गंडक (b) बूढ़ी गंडक (c) गंगा (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a): गंडक का उदगम स्थल नेपाल हिमालय है।
103. कमला नदी बिहार में किस स्थान पर प्रवेश करती है
(a) मधुबनी (b) रक्सौल (c) जयनगर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
104. कमला की सहायक नदियाँ है
(a) सोनी (b) ढौरी (c) बलान (d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
105. कमला किस नदी की सहायक नदी है ?
(a) कोशी (b) बागमती (c) महानंदा (d) सोन
उत्तर-(a)
106. फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ
(a) बोध गया के पास
(b) हिलसा के पास
(c) बराबर के पहाड़ी के निकट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
107. निम्नलिखित नदियों में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन किया है- (44th B.P.S.c.
(a) सोन नदी (b) गंडक नदी (c) कोसी नदी (d) गंगा नदी
उत्तर-(c)
108. बिहार में निम्नलिखित में से कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं ? (46th B.P.S.C.)
(a) घाघरा, कोसी, पुनपुन
(b) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
(c) गंडक, कमला, बागमती
(d) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
उत्तर-(c)
109. गंडक सहायक नदी है (क्षेत्रीय कार्यालय 2001)
(a) बूढ़ी गंडक की (b) गंगा की (c) कोसी की (d) सोन की
उत्तर-(b)
110. बिहार में काँबर झील स्थित है
(a) बरौनी (b) बेगुसराय (c) मुंगेर (d) अररिया
उत्तर-(b)
111. बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ हैं- (प्राथमिक शिक्षक, 1999)
(a) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
(b) सोन-पुनपुन-किऊल-चन्दन
(c) सोन-कोसी-अजय-गंडक
(d) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
उत्तर-(b)
112. कौन-सी नदी बिहार में बहती है ? (क्षेत्रिय कार्यालय एवं शिक्षक, 2001)
(a) ब्रह्मपुत्र (b) ताप्ती (c) गंगा (d) गोदावरी
उत्तर-(c)
113. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी बिहार का शोक के रूप में विख्यात है ? (CDPO 2005)
(a) गंडक (b) सोन (c) कोसी (d) गंगा
उत्तर-(c)
114. सही जोड़ा की पहचान कीजिए–जिला नदी
जिला ———नदी
(a) भागलपुर – पुनपन
(b) मुंगेर —– फल्गु
(c) कटिहार. – महानंदा
(d) शिवहर – उत्तरी कोयल
उत्तर-(c)
115. बिहार में घोघा झील स्थित है
(a) कटिहार जिला में
(b) बेगुसराय जिला में
(c) पटना जिला में
(d) नालंदा में
उत्तर-(a) : कुशेश्वर स्थान झील दरभंगा में स्थित है।
116. इसमें से कौन नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है ?
(a) गंडक (b) सोन (c) बूढ़ी गंडक (d) फल्गु
उत्तर-(c)
117. बिहार के किस जिला में सर्वाधिक गोखुर झील पाएं जाते हैं ?
(a) किशनगंज (b) सहरसा (c) मुंगेर (d) वैशाली
उत्तर-(b) –
118. बिहार में स्थित काकोलत जलप्रपात की ऊँचाई क्या है ?
(a) 47 मीटर (b) 32 मीटर (c) 48 मीटर (d) 72 मीटर
उत्तर-(a)
119. राजगीर के ब्रह्मकुण्ड का औसत तापमान कितना है ?
(a) 40°C (b) 48°C (c) 87°C (d) 54°C
उत्तर-(c)
120. मोकामा ताल में सर्वाधिक जल किस नदी का होता है ?
(a) फल्गु (b) हरहर (c) पुनपुन (d) किऊल
उत्तर-(a)
121. भिखना थोड़ी दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है ?
(a) किऊल नदी (b) हरहर नदी (c) महानन्दा नदी (d) हरहा नदी
उत्तर-(d)
122. बिहार के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है ?
(a) गंगा (b) गंडक (c) कोशी (d) किऊल
उत्तर-(c)
123. बिहार की कौन-सी नदी हिमानी से प्रारंभ होती है?
(a) बोया नदी (b) कमला नदी (c) महानंदा नदी (d) कोशी नदी
उत्तर-(d)
124. गंडक नदी बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा कितनी लम्बाई तक बनाती है।
(a) 120 किमी (b) 180 किमी (c) 150 किमी (d) 130 किमी
उत्तर-(a)
125. बिहार के किस जिले में काकोलत जलप्रपात है?
(a) नालंदा (b) गया (c) नवादा (d) लखीसराय
उत्तर-(c)
126. बिहार में जलप्रपात का सही समूह है
(a) काकोलत-दुर्गावती-जिआरखुण्ड
(b) काकोलत-दुर्गावती-कर्मनाशा नदी पर प्रपात
(c) उपरोक्त दोनों (a) और (b) सही
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
127. बिहार में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है
(a) भागलपुर (b) हजारीबाग (c) राजगीर (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
128. बिहार में वर्षा होती है लगभग
(a) 100 से 200 मिलीमीटर प्रतिवर्ष
(b) 100 से 500 मिलीमीटर प्रतिवर्ष
(c) 100 से 1000 मिलीमीटर प्रतिवर्ष
(d) 1000 से 1500 मिलीमीटर प्रतिवर्ष
उत्तर-(d)