Famous Volcanos of World
Unit-03 Physical Geography
Part-01 Geomorphology
Chapter-07 Different Types of Landforms (India & World)
Topic-05 Famous Volcanos of World

- Volcanos ज्वालामुखी
- ज्वालामुखी वह स्थान है, जहां से निकलकर गैसें, राख और तरल चट्टानी पदार्थ, लावा पृथ्वी के धरातल तक पहुंचता है।
- ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसों में जलवाष्प (H2O) की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है।
- इसके अलावा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और सल्फर डाइ ऑक्साइड (SO2) प्रमुख गैसें हैं।
- ज्वालामुखी से उत्सर्जित होने वाली अन्य गैसों में हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S), हाइड्रोजन (H), कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), हाइड्रोजन क्लोराइड (HCL), हाइड्रोजन फ्लूओराइड (HF), तथा हीलियम (He) हैं।
- ज्वालामुखी उद्गार के समय भू-गर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं।
- जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है, तो उसे लावा की संज्ञा दी जाती है।
- यह बहुत गर्म होता है।
- ताजा निष्कासित लावा का तापमान 600 से 1200 डिग्री सेल्सियस होता है।
- धरातल पर लावा ठंडा होने के बाद आग्नेय चट्टान का रूप धारण कर लेता है।
- सिलिका Silica के आधार पर लावा दो प्रकार का होता है—- एसिड Acid लावा एवं बेसिक Basic लाया।
एसिड लावा
- एसिड लावा अत्यंत गाढा एवं चिपचिपा होता है।
- इसमें सिलिका की मात्रा अधिक होती है।
बेसिक लावा
- बेसिक लावा हल्का एवं पतला होता है तथा इसमें सिलिका की मात्रा कम होती है।
- जब लावा परातल तक पहुंचने से पहले ही उसके नीचे जम जाता है, तो आतरिक आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है।
ये दो प्रकार के होते हैं
- 1. प्लूटोनिक अथवा पातालीय चट्टानें
- 2. अधियितलीय अथवा मध्यवर्ती चट्टानें।
क्रेटर
- क्रेटर ज्वालामुखी शंकु के ऊपर सामान्यतः मिलने वाले कीपाकार गर्तनुमा आकृति है, इसमें जलभराव के कारण क्रेटर झील का निर्माण होता है
- जैसे- महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में लोनार झीला
- काल्डेरा, क्रेटर का ही अधिक विस्तृत रूप है।
उष्णोत्रा या गीजर (Gyeser)
- गर्म जल के ऐसे स्रोत हैं, जिनसे समय-समय पर गर्म जल की फुहारें निकलती रहती हैं
- जैसे— येलो नेशनल पार्क में ओल्ड फेयफल गिजर।
धुआंरे (Fumaroles)
- ज्वालामुखी क्रिया के अंतिम अवस्था के प्रतीक हैं। इनसे गैस व जलवाष्प निकला करते हैं।
- गंधक युक्त धुआरों को ‘सोलफतारा’ कहा जाता है।
- अलास्का (U.S.A.) के कटमई पर्वत को हजारों धुआरों की घाटी कहा जाता है।
- सक्रियता के आधार पर ज्वालामुखी इस प्रकार से है
1. सक्रिय ज्यालामुखी (Active Volcanoes)-
- इस प्रकार के ज्वालामुखी में प्रायः विस्फोट तथा उदभेदन होता ही रहता है।
- इनका मुख सदैव खुला रहता है और समय-समय पर लावा, धुआं तथा अन्य पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं।
जैसे-
- वर्तमान में संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू (Kilauea) है, जो अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित है।
- यहां पिछले 34 से भी अधिक वर्षों से लगातार उभेदित अवस्था में है।
- लावा उदभेदन (Eruption) मात्रा की दृष्टि से 4 शीर्ष ज्वालामुखी हैं-
- किलाय,
- माउंट एटना,
- पिटन डी ला,
- फोरनेस,
- न्यामुरागिरा।
- आकार की दृष्टि से पृथ्वी पर सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी हवाई द्वीप स्थित मौना लोवा (Mauna Loa) है।
Mount Etna
- माउंट एटना (Mount Etna) ज्वालामुखी इटली के सिसली द्वीप पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
- इसकी कुल ऊंचाई 3350 मीटर और यह 1190 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है।
स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी
- स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर अवस्थित एक जागृत ज्वालामुखी है।
- इसमें सदैव प्रज्ज्वलित गैसें निकलने के फलस्वरूप आस-पास के क्षेत्र प्रकाशमान होते हैं, इस कारण इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहते हैं।
ओजोस डेल सलाडो (Ojos del Salado)
- ओजोस डेल सलाडो (Ojos del Salado) चिली एवं अर्जेंटीना की सीमा पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है इसकी ऊंचाई 6893 मीटर है,
- यह विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है।
माउंट येरिबस
- अंटार्कटिका के रास द्वीप पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।
बैरन द्वीप
- भारत में अंडमान एवं निकोबार के बैरन द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी है।
फ्यूजीयामा
- जापान का फ्यूजीयामा सक्रिय ज्वालामुखी है।
2. प्रसुप्त ज्वालामुखी (Extinct Volcanoes)-
- इस प्रकार के ज्वालामुखी में दीर्घकाल से उभेदन (विस्फोट) नहीं हुआ होता किंतु इसकी संभावनाएं बनी रहती हैं।
जैसे-
विसुवियस ज्वालामुखी
- इटली का विसुवियस ज्वालामुखी कई वर्ष तक प्रसुप्त रहने के पश्चात् वर्ष 1931 में अचानक फूट पड़ा।
माउंट सेंट हेलेंस (Mount St. Helens)
- माउंट सेंट हेलेंस (Mount St. Helens) सं.रा. अमेरिका के स्केमानिया काउंटी में माउंट एडम्स से 34 मील पश्चिम में स्थित है।
- माउंट सेंट हेलेंस को ‘द फ्यूजी ऑफ अमेरिका’ (The Fuji Of America) के नाम से जाना जाता है।
किलिमंजारो (Kilimanjaro)
- किलिमंजारो (Kilimanjaro) तंजानिया के उत्तरी पूर्वी भाग में स्थित है।
- इसका पूर्वनाम कैसर-विल्हेमस्पिट्ज था। यह एक आग्नेयगिरि ज्वालामुखी पर्वत है।
3. मृत ज्वालामुखी (Extinct Volcanoes)
- इस प्रकार के ज्वालामुखी में विस्फोट प्रायः बंद हो जाते है और भविष्य में कोई विस्फोट होने की संभावना नहीं होती।
जैसे-
- अफ्रीका के पूर्वी भाग में स्थित कुलाल व किलिमंजारो,
- इक्वेडोर का चिम्बराजो,
- म्यांमार का पोपा,
- ईरान का दामवंद एवं कोह सुल्तान आदि।

Now In Brief—Famous Volcanos of World
1. माउंट सेंटहेलेंस
- संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत में स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत शिखर है।
- 1980 में इसमें उद्गार होने से भारी मात्रा में लावा निकला था। जिसके कारण बहुत से लोगों को जान गवानी पड़ी थी।
- इसके निचले ढलानों पर रेड इंडियन जनजाति के लोग रहते हैं।
2. माउंट हुड
- संयुक्तराज्य अमेरिका कीकास्केड पर्वतमाला में स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत है।
- इसके ढलानों पर लावे की मोटी परतें पायी जाती हैं।
3. रेनियर पर्वत
- संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में अवस्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत है।
- इस पर्वत की ऊंचाई 4995 मीटर है।
- 1899 में इस ज्वालामुखी पर्वत को राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया।
4. स्ट्राम्बोली
- सिसली के उत्तर एवं इटली के दक्षिण लिपारी द्वीप पर अवस्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
- इससे निकलने वाला लावा काफी गाढ़ा होता है।
- इस ज्वालामुखी से सदैव उद्गार होता रहता है।
- इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है।
5. माउंट किलिमंजारो
- तंजानिया की उत्तरी-पूर्वी सीमा पर अवस्थित एक सुसुप्त ज्वालामुखी इसकी ऊंचाई 5895 मीटर हैं यह अफ्रीका महाद्वीप का सबसे ऊंचा बिंदु है।
6. इराजू ज्वालामुखी –
- मध्य अमेरिकी देश कोस्टारिका में अवस्थित एक ज्वालामुखी पर्वत जिसकी ऊंचाई 3432 मीटर है।
7. पोपोकैट पिटल
- मेक्सिको के दक्षिणी भाग में स्थित एक ज्वालामुखी पर्वत
8. माउंट पीस
- वेस्टेंडीजद्वीप समूह पर अवस्थित माउंट पीस एक सक्रिय ज्वालामुख
9. माउंट मौनाकी
- संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
10. कोटोपैक्सी
- इक्वाडोर में एंडीज पर्वतमाला में अवस्थित कोटोपैक्सी एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
- इसकी ऊंचाई 5896 मीटर है यह विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है।
11. चिंम्बाराजो
- दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में स्थित एक मृत ज्वालामुखी है।
12. ओजेस डेल सलाडो
- दक्षिण अमेरिकाकेचिली और अर्जेंटिना में स्थित एक सुसुप्त ज्वालामुखी Dormant volcanoes है। इसकी ऊंचाई 6908 मीटर है।
13. अकांकागुआ
- दक्षिण अमेरिका के चीली और अर्जेंटीना की सीमा पर अवस्थित एक मृत ज्वालामुखी पर्वत है। इसकी ऊंचाई 6959 मीटर है।
- यह दक्षिण अमेरिका का सर्वोच्च शिखर भी है।
14. माउंट एटना
- इटली के सिसली द्वीप पर अवस्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
- इसमें 3500 वर्षों से लगातार उद्गार जारी है। यह भूमध्य सागर में अवस्थित है।
15. माउंट विसुबियस
- इटली के पश्चिमी तट पर अवस्थित एक सुसुप्त ज्वालामुखी पर्वत है।
16. देमाबंद
- ईरान के एल्बुस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी देमाबंद एक सुसुप्त ज्वालामुखी शिखर है। इसकी ऊंचाई 5601 मीटर है।
17. माउंट लाकी और माउंट हेक्ला
- ये दोनों ज्वालामुखियां आइसलैंड में अवस्थित है ये सक्रिय ज्वालामुखियां है। माउंट हेक्ला की ऊंचाई 1491 मीटर है।
18. माउंट पोपा
- यह म्यांमार के पूर्वी भाग में स्थित एक सुसुप्त ज्वालामुखी पर्वत है।
19. माउंट सुमेरू
- इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर अवस्थित माउंट सुमेरू इंडोनेशिया का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत हैं यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
20. क्राकातोआ
- इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर अवस्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।।
21. बैरन
- भारत के अंडमान व निकोबार के पूर्व में बैरन द्वीप पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
22. नारकोंडम
- भारत के अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के उत्तर स्थित नारकोंडम द्वीप पर एक ज्वालामुखी है। जिसमें काफी समय से उद्गार नहीं हुआ।
23. माउंट पिनाटुबो
- फिलीपींस के मिडनाओ द्वीप पर अवस्थित यह पर्वत एक सकिन |ज्वालामुखी है।
24. माउंट मॉयन
- फिलीपींस के मिडनाओ द्वीप पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है।
- यह प्रशांत महासागरीय ज्वालामुखी पेटी की एक ज्वालामुखी है।
- प्रशांत ज्वालामुखी पेटी विश्व की सबसे बड़ी ज्वालामुखी पेटी है।
25. माउंट कैमरून
- नाइजीरिया व कैमरून में विस्तृत यह पर्वत एक जगृत ज्वालामुखी पर्वत है।
- यह अफ्रीका का एकमात्र जागृत/सक्रिय ज्वालामुखी है।
26. माउंट ताल
- यह ज्वालामुखी फिलीपींस के लूजोन द्वीप पर अवस्थित है।
- यह भी सक्रिय ज्वालामुखी है। यह प्रशांत ज्वालामुखी पेटी की ज्वालामुखी है।
27. माउंट फ्यूजीयामा
- यह जापान के होशू द्वीप पर अवस्थित है।
- यह एक सुसुप्त ज्वालामुखी है। जिसमें काफी समय से उद्गार नहीं हुआ है। इसकी ऊंचाई 3776 मीटर है।
28. मौनालोआ
- संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप पर एक सक्रिय ज्वालामुखी जिसकी ऊंचाई 4169 मी. है।
- इस ज्वालामुखी से 1942, 1949, 1953 उद्गार हुआ था। इसके ढलानों पर मिट्टी बहुत उपजाऊ है।

प्रश्नकोश–Famous Volcanos of World
1.निम्न में से कौन एक मूल स्थल रूप है? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016
(a) ज्वालामुखी शंकु (b) अवशिष्ट पर्वत (c) मोनाडनॉक (d) अपरदनात्मक जलप्रपात
2. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013
(a) जलवाष्प (b) हीलियम (c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड
3. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है? U.P.P.C.S.(Pre)2015
(a) माउंट पिनाटुबो (b) माउंट किलिमंजारो (c) माउंट ताल (d) माउंट कोटोपैक्सी
4. पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते हैं
(a) लावा (b) बेसाल्ट (c) ऑब्सीडियन (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006
5. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अंदर निर्मित चट्टानों को कहते हैं
(a) प्लूटोनिक चट्टानें (b) वाल्केनिक चट्टानें (e) रूपान्तरित चट्टानें (d) पर्तदार चट्टानें
Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006
6. ज्वालामुखीय उद्गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं
(a) बाल्टिक सागर में (b) काला सागर में (c) कैरीबियन सागर में (d) कैस्पियन सागर में
I.A.S. (Pre) 2001
7. माउंट एटना है
(a) एक पर्वत (b) एक पर्वत शिखर (c) एक ज्वालामुखी (d) एक पठार 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999
8. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है?
(a) चिली (b) जापान (c) फिलीपींस (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
I.A.S. (Pre) 2005
9. ‘मौना लोआ’ एक सक्रिय ज्वालामुखी है
(a) अलास्का का (b) हवाई का (e) इटली का (d) जापान का
U.P.R.C.S. (Pre) 2005 U.P.P.C.S.(Mains)2014
10. ‘मौना लोआ’ उदाहरण है
(a) सक्रिय ज्वालामुखी का (b) प्रसुप्त ज्वालामुखी का (c) शांत ज्वालामुखी का (d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
39+B.P.S.C.(Pre) 1994
11. निम्नलिखित में से कौन-सक्रिय ज्वालामुखी हैं?
1. अकांकागुआ 2. कोटोपैक्सी 3. एटना 4. फ्यूजीयामा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
(a) 1 एवं 2 (b) 3 एवं 4 (c) 1.2 एवं 3 (d) 2.3 एवं 4
U.P.R.C.S.(Mains) 2007
12. निम्नलिखित में से कौन-से क्रियाशील ज्यालामुखी हैं?
1.अकांकागुआ 2. एटना 3.किलिमंजारो 4. विसुवियस
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
(a)1 तथा 2 (b) 1 तथा 3 (c)2 तथा 3 (d)2 तथा 4
U.P.P.C.S. (Mains) 2011
13. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
(a) केन्या में (b) मलावी में (c) तंजानिया में (d) जाम्बिया में
U.P.R.C.S.(Mains) 2009 |
14. किलिमंजारो (Kilimanjaro) है एक
(a) आग्नेयगिरि (Volcano) (b) द्वीप (c) शृंग (Peak) (d) नदी
44 B.P.S.C.(Pre) 2000
15. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ’ कहा जाता है?
(a) एटना (b) पेली (d) विसुवियस
16. स्ट्रॉम्बोली है. एक
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी (b) जागृत ज्वालामुखी (c) निर्वापित ज्वालामुखी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
M.P.R.C.S. (Pre) 2017
17. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
(a) कोटोपैक्सी (b) फ्यूजीयामा (c) किलायू . (d) विसुवियस
U.P.R.C.S. (Pre) 2009 U.P.R.C.S.(Main) 2006
18. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर को चुनिए
सूची-1 सूची-II
A. एटना 1. रास द्वीप
B. विसुवियस 2. इक्वेडोर
c.येरिबस 3. इटली
D. कोटोपैक्सी 4. सिसली
A B C D
1 2 3 4
4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 3 2 1
U.P.P.C.S. (Pre)2010
19. सूची-को सूचीमा के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
सूची- I सूची-II
(ज्वालामुखी) (देश)
(A) माउंट रैनियर 1. इटली
(B) एटना 2. मेक्सिको
(C) पैरिकुटिन 3. फिलीपींस
(D) ताल 4. यू.एस.ए.
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 32 1
LA.S.(Pre) 1999
20. सूची-1 और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-1 सूची-II
A. माउंट किनाबालू 1. अर्जेंटीना
B.अल-बुर्ज 2. मलेशिया
C.अकाकांगुआ 3. तंजानिया
D. किलिमंजारो 4. ईरान
कूट:
A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 3 2 1 4
(c) 2 4 3 1
(d) 2 4 1 3
U.P.P.C.S.(Mains)2015
21. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
A. सबनकाया 1. इटली
B. माउंट एटना 2. पेरू
C. कोलिमा 3. इंडोनेशिया
D. मेरापी 4. मेक्सिको
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 2 1 4
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
U.P.R.C.S. (Pre) 2015

Join Fb Group — Click here
Visit More in Site: – Click here
To Watch the You tube Channel – Click Here