Jharkhand GK

  • Census of Jharkhand
    Jharkhand GK

    Census of Jharkhand

    Chapter-07 Census of Jharkhand झारखण्ड : जनसंख्या तथा नगरीकरण जनसंख्या Population वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार झारखंड की कुल जनसंख्या 3,29,88,134 है जो देश की कुल जनसंख्या का 2.72% है। जनसंख्या के आधार पर झारखंड देश का 13वां बड़ा राज्य है। झारखंड की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या 16930315 है जो राज्य की कुल जनसंख्या का 51.32% है। राज्य में महिलाओं की कुल जनसंख्या 16057819 है । जो राज्य की कुल जनसंख्या का 48.68% है। राज्य में कुल जनसंख्या में ग्रामीण जनसंख्या 76.0% तथा शहरी जनसंख्या 24.0% है। 0-6 वर्ष आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 53,89,495 है, जिसमें से 27,67,147 बालक तथा 26,22,348 बालिकाएँ हैं।…

  • Rivers of Jharkhand
    Jharkhand GK

    Rivers of Jharkhand

    Chapter-03 Drainage System of Jharkhand अपवाह प्रणाली एवं नदियाँ [Rivers of Jharkhand] अपवाह तंत्र झारखण्ड की प्रवाह प्रणाली को दो वर्गों यथा (1) दक्षिणी प्रवाह प्रणाली, (2) अंतत: गंगा में मिलने वाली नदियां; में विभाजित किया जा सकता है। स्वर्णरेखा, शंख, दक्षिणी कोयल आदि को पहले वर्ग में तथा दामोदर व उत्तरी कोयल को दूसरे वर्ग में शामिल किया जाता । इन दोनों के मध्य मिलने वाला जल विभाजन झारखण्ड के लगभग मध्यवर्ती भाग में पूर्व से पश्चिम की दिशा लिए हुए विस्तृत है। छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र में अनेक नदियों का प्रवाह है जो भिन्न-भिन्न भागों में अपना अस्तित्व बनाए हुए है। उदाहरणार्थ दामोदर तथा इसकी सहायक नदियाँ हजारीबाग…

You cannot copy content of this page