Bihar Population बिहार की जनसंख्या
Bihar GK

Bihar Population बिहार की जनसंख्या

Chapter-11 Bihar Population बिहार की जनसंख्या

ज्ञातव्य: सन् 1881 में बिहार राज्य अलग प्रांत न होकर उड़ीसा, बंगाल और असम के साथ सम्मिलित इकाई के रूप में था,

लेकिन 1936 ई० में बिहार को अलग प्रांत बनाकर एक स्वतंत्र प्रशासनिक इकाई का स्वरूप प्रदान किया गया। उस समय बिहार की जनसंख्या 3.13 करोड़ थी।

To See Other Blog — Rivers of Bihar– Click Here


बिहार में जनगणना

  • वर्ष 2011 की जनगणना बिहार की 15वीं जनगणना थी ।
  • भारत में जनगणना कार्य सर्वप्रथम 1872 ई० में किया गया था, किन्तु यह जनगणना सीमित संदर्भ में की गई थी ।
  • अपने देश में नियमित जनगणना का आरंभ 1881 ई० से हुआ। उस समय बिहार की जनसंख्या 2.66 करोड़ रिकार्ड की गयी थी।
  • उसके लगभग दस वर्ष बाद सन् 1891 में की गई जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या बढ़कर 2.87 करोड़ हो गयी ।
  • 2001-11 दशक के दौरान बिहार की जनसंख्या 2 करोड़ 11 लाख बढ़ी ।
  • 2001-11 में भारत की जनसंख्या में वृद्धि का राष्ट्रीय औसत 17.7 प्रतिशत था, जबकि बिहार में वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक ( 25.4%) थी ।

 

Bihar Population बिहार की जनसंख्या
Bihar Population बिहार की जनसंख्या

जनगणना 2011 के अनुसार बिहार

  • जनसंख्या की दृष्टि से बिहार उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, जहाँ देश की कुल आबादी का 8.60 प्रतिशत भाग निवास करता है ।
  • जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में (सम्मिलित रूप से) छठा, किंतु केवल राज्यों में पहला स्थान है ।

जनसंख्या वितरण

  • राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला पटना है । दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिले हैं
  • राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला शेखपुरा है, इसके बाद कम जनसंख्या वाले जिले शिवहर एवं अरवल क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आते हैं ।
  • राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या उपजाऊ मैदानी भागों में पायी जाती है, वहीं तराई क्षेत्र एवं झारखंड के पठारी क्षेत्र से सटे जिलों में कम जनसंख्या पायी जाती है ।
  • राज्य का उत्तरी गिरीपाद प्रदेश तथा झारखंड से सटे दक्षिणी क्षेत्र मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा विरल हैं।
  • इस क्षेत्र के अंतर्गत अररिया, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास आदि जिले आते हैं, जहाँ पहाड़ियाँ तथा अल्प पठारी क्षेत्र होने के कारण कृषि कार्य समुचित तरीके से नहीं हो पाता है ।
Bihar Population बिहार की जनसंख्या
Bihar Population बिहार की जनसंख्या
  • बिहार में 2011 जनगणना के समय 38 जिले 534 सा. वि. प्रखंड और 199 शहर हैं, जिनमें 139 सांविधिक शहर एवं 60 जनगणना शहर शामिल हैं ।
  • राज्य में अभी राजस्व गाँवों की संख्या 44,874 है, जो 2001 की जनगणना के 45,098 से 224 कम है।
  • 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 10,40,99,452 है जिसमें 5,42,78,157 पुरुष एवं 4,98,21,295 स्त्रियाँ हैं।
  • Bihar Population बिहार की जनसंख्या
    Bihar Population बिहार की जनसंख्या

    2001 जनगणना में राज्य की कुल जनसंख्या 8,29,98,509 की थी ।

  • चूँकि राज्य की कुल जनसंख्या का 88.7 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है तथा 11.3 प्रतिशत राज्य के नगरीय क्षेत्रों में रहती है इसलिए राज्य में ग्रामीण आबादी का बाहुल्य है ।

अनुसूचित जाति जनसंख्या (SC Population)

  • 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या का 15.9 प्रतिशत अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या (1,65,67,325) है, जो 2001 जनगणना में दर्ज 15.7 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है ।
  • अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या (2011 जनगणना के अनुसार) में 86,06,253 पुरुष और 79,61,072 स्त्रियाँ हैं तथा 1,53,44,215 ग्रामीण और 12,23,110 नगरीय जनसंख्या है ।
  • जिलों के अन्तर्गत अनुसूचित जाति की 30.39 प्रतिशत जनसंख्या के साथ गया जिला का सर्वोच्च स्थान है, जबकि किशनगंज में अनुसूचित जाति का सबसे कम प्रतिशत 6.69% है ।

अनुसूचित जनजाति जनसंख्या (ST Population)

  • अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या (जनगणना 2011 के अनुसार) 13,36,573 में 6,82,516 पुरुष और 6,54,057 स्त्रियाँ हैं तथा इनकी कुल जनसंख्या में से 12,70,851 ग्रामीण और 65,722 नगरीय जनसंख्या है।
  • जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में कुल जनसंख्या का 1.3 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति है, जबकि 2001 जनगणना में यह 0.9 प्रतिशत था ।
  • जिलों के अन्तर्गत प० चम्पारण में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक 6.35 प्रतिशत है, जबकि खगड़िया, समस्तीपुर और औरंगाबाद जिलों में सबसे कम 0.04 प्रतिशत दर्ज किया गया है ।

दशकीय वृद्धि

  • दस वर्षों के अन्तराल में राज्य की जनसंख्या में 2,11,00,943 की वृद्धि हो जाने के परिणामस्वरूप 2001-2011 के दौरान 25.4 प्रतिशत दशकीय वृद्धि दर दर्ज की गयी ।
  • यदि 1991-2001 के पूर्ववर्ती दशकों में दर्ज 28.6 प्रतिशत की तुलना की जाए तो राज्य में 2001-2011 के दौरान दशकीय वृद्धि में कमी स्पष्ट परिलक्षित होती है ।
  • 2001-2011 में दर्ज 17.7 प्रतिशत अखिल भारतीय दर से बिहार की वृद्धि दर अधिक है ।

जनसंख्या घनत्व

  • 2011 जनगणना के अनुसार राज्य की जनसंख्या का घनत्व 1,106 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है, जबकि 2001 में यह घनत्व 881 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था ।
  • तात्पर्य यह कि 2011 में प्रति वर्ग किलोमीटर में 225 व्यक्तियों की वृद्धि हुई है ।
  • 1,880 व्यक्ति प्रति किलोमीटर के साथ सबसे घनी आबादी वाला जिला शिवहर है ।
  • उसके बाद पटना (1,823) तथा दरभंगा (1,728) का स्थान आता है, जबकि कैमूर (भभुआ) जिला में दर्ज 488 व्यक्ति प्रति किलोमीटर के कारण सबसे कम घनी आबादी वाला जिला है ।

लिंगानुपात

  • 2011 जनगणना में सम्पूर्ण बिहार का लिंगानुपात एक हजार (1,000) पुरुषों पर 918 स्त्रियाँ हैं, जबकि 2001 जनगणना में यह 919 था
  • इस प्रकार 2001 जनगणना से 2011 जनगणना में 1 अंक की कमी हुई है ।
  • 2011 जनगणना में जिलों के अन्तर्गत गोपालगंज का लिंगानुपात सर्वाधिक 1021 और मुंगेर का सबसे कम 876 है
  • राज्य स्तर पर अनुसूचित जाति जनसंख्या का लिंगानुपात 925 है, जो 2001 जनगणना में दर्ज 923 की तुलना में अधिक है ।
  • 2011 जनगणना के दौरान जिलों के अन्तर्गत अनुसूचित जाति जनसंख्या के लिंगानुपात सर्वाधिक 1,010 गोपालगंज जिला का है तथा सबसे कम 878 भागलपुर जिला का है ।
  • 2011 जनगणना में राज्य स्तर पर अनुसूचित जनजाति का लिंगानुपात 958 है, जबकि 2001 जनगणना में यह अनुपात 929 दर्ज किया गया था ।
  • 2011 जनगणना में जिलों के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के लिंगानुपात 1085 के साथ अरवल जिला शीर्ष पर है और 797 के साथ शिवहर जिला सबसे निचले पायदान पर है।

शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष आयु वर्ग)

  • 2011 जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या का शिशु लिंगानुपात 935 है, जो 2011 में दर्ज 500 राष्ट्रीय औसत 919 की तुलना में अत्यंत ही सराहनीय है । फिर भी राज्य में 2001 जनगणना में दर्ज औसत 942 की तुलना में कम हुआ है ।
  • जिलावार विचार करने पर 2011 जनगणना में किशनगंज जिला का सर्वाधिक सम्पूर्ण शिशु लिंगानुपात 971 है, जबकि वैशाली जिला में सबसे कम 904 दर्ज किया गया है।

0-6 आयु समूह में शिशु जनसंख्या का प्रतिशत

  • 2001 जनगणना में दर्ज कुल जनसंख्या के 20.2 प्रतिशत शिशु जनसंख्या के विरुद्ध 2011 में 0-6 आयु समूह की शिशु जनसंख्या कुल जनसंख्या का 18.38 प्रतिशत है।
  • अनुसूचित जाति की शिशु जनसंख्या का औसत 1991 एवं 2001 दोनों जनगणनाओं में 22.5 प्रतिशत है। किन्तु, अनुसूचित जनजातियों के लिए यह 2001 जनगणना में 20.5 प्रतिशत है, जबकि 1991 जनगणना में यह 21.0 प्रतिशत था ।
  • 2011 जनगणना में बिहार में सर्वाधिक शिशु जनसंख्या 10,18,297 वाला जिला किशनगंज है और सबसे कम शिशु जनसंख्या 1,21,647 मुंगेर का है ।

साक्षरता दर

  • 2011 जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 73.0 प्रतिशत है, जबकि 2001 जनगणना में साक्षरता दर 64.8 प्रतिशत थी।
  • इससे 2001 जनगणना की अपेक्षा 2011 जनगणना में देश की साक्षरता दर में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि परिलक्षित होती है ।
  • साक्षरता के मामले में 2011 जनगणना के अनुसार बिहार 61.8 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ सबसे कम साक्षर राज्य है, जबकि 2001 जनगणना में यह साक्षरता दर 47.0 प्रतिशत दर्ज की गई थी ।
  • 2001 एवं 2011 दोनों जनगणनाओं में साक्षरता दर की दृष्टि से, देश के राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों में बिहार राज्य लगातार अंतिम स्थान पर बरकरार है ।

कार्यभागीदारी दर

  • 2001 जनगणना में दर्ज 33.7% कार्यभागीदारी दर की तुलना में 2011 जनगणना के दौरान कुल जनसंख्या में कार्यभागीदारी दर 33.35% है।

2011 जनगणना के अनुसार बिहार में-

  • कुल कर्मी (Total Workers) 3,47,24,987 में 2,52,22,189 पुरुष और 95,02,798 स्त्रियाँ हैं तथा कुल कर्मियों में 3,13,59,767 ग्रामीण और 33,65,220 नगरीय कर्मी है ।
  • दीर्घकालिक कर्मी (Main Workers) की कुल जनसंख्या 2,13,59,611 में 1,72,70,690 पुरुष और 40,88,921 स्त्रियाँ हैं तथा कुल दीर्घकालिक कर्मियों में 1,87,23,966 ग्रामीण और 26,35,645 नगरीय हैं ।
  • दीर्घकालिक कर्मी के अंतर्गत काश्तकारों (Cultivators) की संख्या 54,13,181; खेतिहर मजदूरों (Agricultural labourers) की संख्या 95,37,418, पारिवारिक उद्योग कर्मी (Household industry workers) 7,79,576 और अन्य कर्मियों की संख्या 56,29,436 है ।
  • अल्पकालिक कर्मी (Marginal Workers) की कुल जनसंख्या 1,33,65,376 में 79,51,499 पुरुष और 54, 13,877 स्त्रियाँ हैं तथा कुल अल्पकालिक कर्मियों में 11,26,35,801 ग्रामीण और 7,29,575 नगरीय हैं ।
  • अल्पकालिक कर्मी के अंतर्गत कुल काश्तकारों की संख्या 17,83,045; खेतिहर मजदूरों की 88,08,231, पारिवारिक उद्योग कर्मी की 6,31,632 और अन्य कर्मी की संख्या 21,42,468 शामिल है ।
  • गैर कर्मियों (Non Workers) की जनसंख्या 6,93,74,465 हैं, जिनमें 2,90,55,968 पुरुष और 4,03,18,497 स्त्रियाँ हैं तथा कुल गैर कर्मियों में से 6,09, 81, 669 ग्रामीण और 83,92,796 नगरीय हैं ।

Census Profile जनगणना प्रोफाईल 2011

प्रशासनिक इकाई भारत बिहार
जिलों की संख्या 640 38
सा. वि. प्रखंडों की संख्या 5,924 534
शहरों की संख्या 7,933 199
आबाद ग्रामों की संख्या 6,40,930 44,874
क्षेत्रफल (वर्ग किमी) 32,87,469 94,163
परिवारों की संख्या 29,94,54,252 1,89,13,565
जनसंख्या घनत्व 382 1,106
परिवार का आकार 4.0 5.5
जनसंख्या [Population]
योग (कुल) 1,21,05,69,573 10,40,99,452
पुरुष 62,31,21,843 5,42,78,157
स्त्रियाँ 58,74,47,730 4,98,21,295
लिंग अनुपात 943 918
ग्रामीण जनसंख्या 83,34,63,448 9,23,41,436
नगरीय जनसंख्या 37,71,06,125 1,17,58,016
नगरीय जनसंख्या का अनुपात 31.2 11.3
0-6 आयु समूह की जनसंख्या [Population 0-6]
योग (कुल) 16,44,78,150 1,91,33,964
पुरुष 8,57,32,470 98,87,239
स्त्रियाँ 7,87,45,680 92,46,725
0-6 आयु समूह की जनसंख्या का प्रतिशत : 13.6 18.4
लिंग अनुपात 919 935
अ. जा. (अनुसूचित जाति) की जनसंख्या (SC population)
योग (कुल) 20,13,78,086 1,65,67,325
पुरुष 10,35,35,165 86,06,253
स्त्रियाँ 9,78,42,921 79,61,072
अ. जा. की जनसंख्या का प्रतिशत 16.6 15.9
अ.ज.जा. की जनसंख्या (ST population)
योग (कुल) 10,42,81,034 13,36,573
पुरुष 5,24,09,823 6,82,516
स्त्रियाँ 5,18,71,211 6,54,057
अ.ज.जा. की जनसंख्या का प्रतिशत 8.6 1.3

साक्षरों की संख्या [literacy rate]

योग (कुल) 76,34,98,517 5,25,04,553
पुरुष 43,46,83,779 3,16,08,023
स्त्रियाँ 32,88,14,738 2,08,96,530
योग (कुल) 73.0 61.8
पुरुष 80.9 71.2
स्त्रियाँ 64.6 51.5
आर्थिक कार्यकलाप: कर्मियों की संख्या
योग (कुल) 48,17,43,311 3,47,24,987
पुरुष 33,18,65,930 2,52,22,189
स्त्रियाँ 14,98,77,381 95,02,798
कार्य-सहभागिता दर (% में) 39.8 33.35
मुख्य कार्यकर्त्ताओं की संख्या 36,24,46,420 2,13,59,611
सीमान्तिक कार्य 11,92,96,891 1,33,65,376
गैरकर्मियों की संख्या 6,92,74,465
कार्यकर्त्ताओं का वर्गीकरण
काश्तकार 11,86,92,640 (24.6%) 71,96,226 (20.72%)
खेतिहर मजदूर 14,43,29,833 (30.0%) 1,83,45,649 (52.83%)
पारिवारिक उद्योग 1,83,36,307 (3.8%) 14,11,208 (4.06%)
अन्य कर्मी 20,03,84,531 (41.6%) 77,71,904 (22.39%)

बिहार में जनसंख्या वृद्धि

  • 1901 में बिहार की जनसंख्या 2.73 करोड़ थी ।
  • 1951 में बिहार की जनसंख्या 3.87 करोड़ थी, जो बढ़कर 2001 में 8.29 करोड़ तथा 2011 में 10.40 करोड़ हो गयी ।
  • बिहार में 2011 की जनसंख्या 2001 की तुलना में 25.4 प्रतिशत अधिक है, जो कि अखिल भारतीय जनसंख्या वृद्धि 17.7 प्रतिशत से 7.7 प्रतिशत अधिक है ।
  • बिहार में 1901 से 1921 तक धीमी रफ्तार से जनसंख्या वृद्धि हुई । इस समय बिहार में उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर पाया जाता था, जिसके कारण जनसंख्या वृद्धि धीमी थी ।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण उच्च मृत्यु दर की स्थिति बनी हुई थी । इस समय अनेक संक्रामक बीमारियां फैली हुई थीं; जैसे- हैजा, प्लेग, इंफ्लूएंजा आदि। बाढ़ एवं सूखे जैसे प्राकृतिक प्रकोप के कारण भी मृत्यु दर में वृद्धि हुई ।
  • 1911 से 1921 के मध्य जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक हुई ।
  • 1921 से 1951 तक बिहार में जनसंख्या वृद्धि दर अनियमित एवं मध्यम रही ।
  • 1951 तक बिहार में पर्याप्त आर्थिक विकास नहीं होने के कारण जनसंख्या के उत्तरोत्तर वृद्धि में कमी आयी ।
  • 1951 से 2011 तक बिहार की जनसंख्या में तीव्र गति से वृद्धि हुई ।
  • इस वृद्धि का प्रमुख कारण मृत्यु दर में कमी है जबकि जन्म दर में कोई विशेष कमी नहीं है ।
  • बिहार में जन्म दर 27.7 प्रति हजार है, तो मृत्यु दर 6.7 प्रति हजार है ।

ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या

  • 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में 9,23,41,436 व्यक्ति ग्रामीण अधिवासों में और 1,17,58,016 व्यक्ति नगरीय अधिवासों में निवास करते हैं ।
  • राज्य की 88.7% जनसंख्या गाँवों में और शेष 11.3% जनसंख्या नगरों में रहती है ।
  • राज्य में सबसे बड़ा नगरीय जनसंख्या वाला जिला पटना है, जहाँ 25,14,590 व्यक्ति नगरीय क्षेत्रों में निवास करते हैं ।
  • इस क्रम में भागलपुर दूसरे स्थान पर और गया जिला तीसरे स्थान पर हैं, जहाँ नगरीय जनसंख्या क्रमशः 6,02,532 और 5,81,601 है ।
  • बिहार में सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला जिला शिवहर है, जहाँ मात्र 28,116 व्यक्ति ही नगरीय अधिवासों में निवास करते हैं ।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में 26 नगर ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या एक लाख से अधिक है ।

बिहार में साक्षरता

  • 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार देश का सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है, जहाँ की साक्षरता दर 61.8 प्रतिशत है। इसमें पुरुष साक्षरता 71.2 प्रतिशत और महिला साक्षरता 51.8 प्रतिशत है।
  • जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में साक्षरों की कुल जनसंख्या 5,25,04,553 में 3,16,08,023 पुरुष साक्षर और 2,08,96,530 महिला साक्षर हैं तथा राज्य के कुल साक्षरों में से 4,48,12,152 ग्रामीण एवं 76,92,401 नगरीय हैं
  • 2001 की जनगणना में राज्य स्तर पर अनु० जाति और अनु० जनजाति की साक्षरता दरें क्रमशः 28.5 प्रतिशत एवं 28.2 प्रतिशत थी, जबकि (2014 ई०) में यह क्रमशः 38.46% और 40.30% है ।
  • जिलों में रोहतास जिला की साक्षरता दर पूर्ण रूप से सबसे अधिक 73.37 प्रतिशत है तथा पूर्णिया जिला की सबसे कम 51.08 प्रतिशत है ।

पुरुष एवं स्त्री साक्षरता

  • 2011 जनगणना के दौरान भारत की पुरुष साक्षरता 80.9% है एवं स्त्री साक्षरता 64.6% है, जो राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष – स्त्री अनुपात के अंतर को 16.3% अंकों में प्रदर्शित करती है।
  • 2011 जनगणना में बिहार की पुरुष-स्त्री साक्षरता दर क्रमशः 71.2% एवं 51.8% है तथा लिंग का अंतर 19.4% अंक है ।
  • 2001 जनगणना में 24.6% लिंग अंतर के साथ बिहार में अनुसूचित जाति का पुरुष – स्त्री साक्षरता क्रमशः 40.2% एवं 15.6% थी ।
  • बिहार में मात्र 6 जिले ऐसे हैं, जहाँ 70 प्रतिशत से अधिक लोग साक्षर हैं । ये जिले हैं— रोहतास, पटना, भोजपुर, मुंगेर, औरंगाबाद तथा बक्सर |
  • राज्य में न्यूनतम साक्षरता दर वाले पाँच जिले हैं — पूर्णिया (51.08%), सीतामढ़ी (52.05%), कटिहार (52.24%), मधेपुरा (52.25%) तथा सहरसा ( 53.20%)।
  • राज्य में सर्वाधिक साक्षरता दर वाले पाँच जिले हैं— रोहतास ( 73.37% ), पटना (70.68%), भोजपुर (70.47%), मुंगेर (70.46%) तथा औरंगाबाद (70.32%)।
  • बिहार में सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाले 4 जिले हैं — रोहतास ( 82.88%), भोजपुर (81.74%), बक्सर (80.72% ) तथा सिवान (80.23%)।
  • राज्य में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले 4 जिले हैं— पूर्णिया (59.06%), कटिहार (59.36%), सीतामढ़ी (60.64% ) तथा शिवहर (61.31% )।
  • राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले चार जिले हैं— रोहतास (62.97%), मुंगेर (62.08%), पटना (61.96%) तथा औरंगाबाद (59.71%)।
  • राज्य में न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले चार जिले हैं— सहरसा ( 41.68% ), मधेपुरा (41.74%), पूर्णिया (42.34% ) तथा सीतामढ़ी (42.41%)।

जनसंख्या MCQs

1. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या कितना है ?

(a) 82798509 (b) 82898509 (c) 104099452 (d) 83998509

उत्तर- (c):

2011 के जनगणना प्रोविजनल आंकड़े के अनुसार बिहार की आबादी । 103804637 है।

2. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है ?

(a) 43143795 (b) 54278157 (c) 43343795 (d) 43443795

उत्तर-(b)

3. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है ?

(a) 49821295 (b) 39854714 (c) 39654714 (d) 39954714

उत्तर- (a)

4. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है

(a) 50.01% (b) 53.55% (c) 52.14% (d) 51.10%

उत्तर-(c)

5. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है ?

(a) 47.86% (b) 46.10% (c) 45% (d) 44.75%

उत्तर- (a)

6. बिहार में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व ( व्यक्ति प्रति वर्ग किमी) किस जिले की है।

(a) शिवहर (b) दरभंगा (c) वैशाली (d) सारण

उत्तर – (a) शिवहर ( 1882 ) ।

7. बिहार की जनसंख्या में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व किस जिले की है ?

(a) शिवहर (b) कैमूर (c) बेगूसराय (d) नालंदा

उत्तर-(b): कैमूर (भभुआ) का जनसंख्या घनत्व ( 488) ।

8. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का क्रम क्या है ?

(a) पाँचवाँ (b) दूसरा (c) चौथा (d) तीसरा

उत्तर- (d) : प्रथम उत्तर प्रदेश, दूसरा महाराष्ट्र, तीसरा बिहार ।

9. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में लिंगानुपात ( 1000 पुरुषों पर महिलाएँ की संख्या) क्या है ?

(a) 918 (b) 923 (c) 927 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) : प्रोविजनल आंकड़ा – 916, 2001 के जनगणना के अनुसार 919 ।

10. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में जनसंख्या के दृष्टि से निम्न जिला में सबसे बड़ा जिला कौन है ?

(a) गया (b) भागलपुर (c) पटना (d) मुजफ्फरपुर

उत्तर- (c) : पटना, बिहार का सबसे नगरीकृत जिला है ।

11. भारत की कुल जनसंख्या में बिहार की जनसंख्या का क्या प्रतिशत है ?

(a) 9.33% (b) 10.21% (c) 8.97% (d) 8.60%

उत्तर- (d)

12. सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य का जनसंख्या घनत्व क्या है ।

(b) 870 (c) 910 (d) 1106 (a) 497

उत्तर- (d) : व्यक्ति प्रति वर्ग किमी या जनसंख्या घनत्व प्रोविजनल आंकड़े के अनुसार 1102 । 2001 में राज्य की जनसंख्या घनत्व 881 थी ।

13. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में शिशु लिंगानुपात क्या है ?

(b) 919 (c) 942 (a) 921 (d) 935

उत्तर- (d) : बिहार का शिशु लिंगानुपात 2001 में 942 था ।

14. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की सबसे कम जनसंख्या है ?

(a) शेखपुरा (b) अरवल (c) जहानाबाद (d) कैमूर

उत्तर- (a): 2011 के जनगणना के अनुसार सबसे कम जनसंख्या वाले बार के चार जिले – (1) शेखपुरा (2) शिवहर (3) अरवल (4) लक्खीसराय ।

15. बिहार में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है।

(a) 1941 से 1951 (b) 1951 से 1961 (c) 1921 से 1931 (d) 1911 से 1921

उत्तर- (d)

16. वर्ष 2001 से 2011 के दशक में बिहार में जनसंख्या में 25.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से… .है ।

(a) कुछ कम (b) अधिक (c) बहुत कम (d) समान

उत्तर-(b): 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार का शहरी लिंगानुपात 895 एवं ग्रामीण लिंगानुपात 919 है ।

17. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का घनत्व है ।

(a) 4910 (b) 4010 (c) 4809 (d) 4709

उत्तर-(c)

18. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है ।

(a) 809 (b) 807 (c) 803 (d) 808

उत्तर-(c)

19. बिहार की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है ।

(a) आधा (b) एक चौथाई (c) एक तिहाई (d) इनमें कोई नहीं है ।

उत्तर-(c)

20. वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना

(a) कम (b) कुछ अधिक (c) बहुत अधिक (d) समान

उत्तर- (a): अंतिम आँकड़ा के आधार पर भारत (943), बिहार (918)।

21. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है-

(a) पाँचवाँ (b) चौथा (c) तीसरा (d) प्रथम

उत्तर- (d) : भारत के राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश के मामले में छठा स्थान ।

22. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-

(a) 11.30% (c) 12.86% (d) 21.67% (b) 13.14%

उत्तर- (a)

23. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-

(a) 88.70% (b) 90.64% (c) 89.24% (d) 90.24%

उत्तर – (a)

24. वर्ष 2002 के आधार पर बिहार में जन्म दर (प्रति हजार ) क्या है – (47th B.P.S.C.)

(a) 17.9 (b) 30.9 (c) 20.9 (d) 26.6

उत्तर-(b)

25. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में (प्रति हजार ) औसत जन्म दर है-

(a) 27.7 (b) 33.4 (c) 33.5 (d) 32.6

उत्तर- (a)

26. जनगणना 2001 के आधार पर बिहार में शहरी जन्म दर (प्रति हजार ) है –

(a) 21.4 (b) 22.4 (c) 23.6 (d) 23.4

उत्तर- (d)

27. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में औसत मृत्यु दर (प्रति हजार ) है-

(a) 6.7 (b) 8.5 (c) 8.4 (d) 8.6

उत्तर- (a)

28. जनगणना 2001 के आधार पर बिहार में ग्रामीण मृत्यु दर (प्रति हजार) है-

(a) 7.5 (b) 8.5 (c) 9.5 (d) 10.5

उत्तर-(b)

29. जनगणना 2001 के आधार पर बिहार में शहरी मृत्यु दर (प्रति हजार) है-

(a) 8.3 (b) 9.1 (c) 7.2 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

30. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-

(a) 64 (b) 44 (c) 66 (d) 67

उत्तर-(b)

31. जनगणना 2001 के आधार पर बिहार में ग्रामीण शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार ) है ।

(a) 65 (b) 66 (c) 63 (d) 67

उत्तर-(c)

32. जनगणना 2001 के आधार पर बिहार में शहरी शिशु की मृत्यु दर (प्रति हजार) कितनी है ?

(a) 55 (b) 52 (c) 56 (d) 57

उत्तर-(b)

33. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या किस जिला में है ?

(a) शिवहर(b) दरभंगा (c) खगड़िया (d) मधुबनी

उत्तर- (a)

34. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है ?

(a) दरभंगा-समस्तीपुर- सीवान – सारण

(b) दरभंगा – सारण – सीवान – समस्तीपुर

(c) सारण – दरभंगा- समस्तीपुर- सीवान

(d) सीवान – सारण – दरभंगा-समस्तीपुर

उत्तर- (d) : दरभंगा (1446), सारण (1230), सीवान (1223), समस्तीपुर ( 1169)

35. जनगणना 2011 के आंकड़े के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या प्रतिशत किस जिले की है ?

(a) गया (b) औरंगाबाद (c) नवादा (d) कैमूर

उत्तर- (a) गया ( 30.4%), नवादा (25.5%), औरंगाबाद ( 23.10%), कैमूर ( 22.69%) ।

36. जनगणना 2011 के आँकड़े के अनुसार बिहार में न्यूनतम अनुसूचित जाति की जनसंख्या प्रतिशत किस जिले की है

(a) किशनगंज (b) कटिहार (c) भागलपुर (d) सीवान

उत्तर- (a): किशनगंज ( 6.69%), कटिहार (8.57%), भागलपुर ( 10.49%),

37. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-

(a) 92341436 (b) 73,316,708 (c) 75,416,607 (d) 75,316,701

उत्तर- (a): सन् 2001 के जनगणना के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या 74316709

38. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-

(a) 37,594,994 (b) 37,694,995 (c) 48,073,850 (d) 37,794,991

उत्तर-(c)

39. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-

(a) 35,621,713 (b) 36,721,713 (c) 4,42,67,586 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c)

40. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-

(a) 11758016 (b) 8,681,700 (c) 8,681,600 (d) 8,681,900

उत्तर- (a): 2001 के अनुसार 8681800 बिहार को शहरी जनसंख्या है।

41. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है

(a) 46,47,799 (b) 4,646,799 (c) 62,04,307 (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) 2001 के जनगणना के अनुसार बिहार में शहरी पुरुषों की संख्या 4648799 |

42. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी महिलाएँ की जनसंख्या है-

(a) 5553709 (b) 4032001 (c) 4034005 (d) 4035001

उत्तर- (a)

43. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-

(a) 13048607 (b) 12153608 (c) 13046607 (d) 16567325

उत्तर- (d)

44. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की संख्या है-

(a) 7,57,351 (b) 1336573 (c) 7,59,351 (d) 7,56,351

उत्तर-(b)

45. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (SC) का प्रतिशत है-

(a) 15.9% (b) 16.72% (c) 17.72% (d) 18.72%

उत्तर- (a)

46. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति (ST) का प्रतिशत है-

(a) 1.02% (b) 1.3(c) 2.05% (d) 2.15%

उत्तर-(b)

47. भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाले नगर में बिहार की राजधानी (पटना) का स्थान कौन-सा है-

(a) 12वाँ (b) 13वाँ (c) 18वाँ (d) 15वाँ

उत्तर- (c) : पटना, बिहार का 10 लाख से अधिक आबादी वाला एकमात्र शहर है।.

48. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत के 20 मेगा शहर में पटना आता है, उसकी आबादी है-

(a) 1,707,428 (b) 1,707,427 (c) 1,707,403 (d) 2046652

उत्तर- (d)

49. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-

(a) 25.42% (b) 27.62% (c) 29.62% (d) 30.62%

उत्तर- (a): वर्ष 1991-2001 में बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर 28.62% थी ।

50. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर-

(a) 3.86% (b) 1.86% (c) 2.54% (d) 4.86%

उत्तर- (c) : जनगणना 2001 में वार्षिक वृद्धि दर 2.86% थी

51. जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर

(a) कुछ कम हुई है (c) बराबर रही है (b) ज्यादा बढ़ी है (d) इसमें से कोई नहीं

उत्तर- (a)

52. जनगणना 2001 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-

(a) पटना – दरभंगा – वैशाली – सारण

(c) दरभंगा – वैशाली – पटना-सारण

(b) पटना – वैशाली – दरभंगा-सारण

(d) सारण – वैशाली – दरभंगा – पटना

उत्तर- (a) पटना (1474), दरभंगा (1446), वैशाली (1335), सारण ( 1230 ) ।

53. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-

(a) कैमूर – जमुई – बाँका – पश्चिम चम्पारण

(b) जमुई – कैमुर – बाँका- औरंगाबाद

(c) जमुई – कैमुर बाँका – पश्चिम चम्पारण

(d) कैमुर – जमुई – बाँका-औरंगाबाद

उत्तर- (a): 2001 के जनगणना के अनुसार- कैमूर – जमुई – बाँका – पं० चंपारण ।

54. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?

(b) मधुबनी (a) नवादा (c) गोपालगंज (d) सिवान

उत्तर- (c) : गोपालगंज 1021

55. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है ?

(a) मुंगेर (b) शिवहर (c) खगड़िया (d) पटना

उत्तर- (a)

56. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में ) है ?

(a) मुंगेर – भागलपुर – खगड़िया – शिवहर – पटना

(b) पटना- मुंगेर – भागलपुर – शिवहर

(c) मुंगेर – भागलपुर – पटना- शिवहर

(d) मुंगेर – शिवहर – पटना- भागलपुर

उत्तर- (a): मुंगेर (873), भागलपुर (880), खगड़िया (883), शिवहर ( 893) पटना (895) ।

57. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में ) है-

(a) सिवान – गोपालगंज – सारण – नवादा

(b) गोपालगंज – सिवान – सारण – नवादा

(c) गोपालगंज – सिवान – सारण – किशनगंज

(d) गोपालगंज – सिवान – सारण – नवादा

उत्तर- (c) : गोपालगंज (1021), सिवान ( 988 ), सारण (954), किशनगंज ( 950 ) ।

58. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या की वृद्धि हुई है

(a) पूर्णिया (b) मधेपुरा (c) नवादा (d) नालंदा

उत्तर-(b): 2001 में शिवहर ।

59. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के उस जिला का नाम बताएँ जहाँ न्यूनतम दशकीय जनसंख्या की वृद्धि हुई है

(a) गोपालगंज (b) बांका (c) मुंगेर (d) भोजपुर

उत्तर – (a): 2001 में नालंदा ( 18.64% )

60. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में (सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाले चार जिले) दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-

(a) गया – शिवहर – पूर्णिया – नवादा

(b) शिवहर – पूर्णिया – नवादा -सहरसा

(c) मधेपुरा – किशनगंज-खगड़िया – अररिया

(d) गया – शिवहर – नवादा – पूर्णिया

उत्तर-(c) : सर्वाधिक चार जिलें हैं – मधेपुरा ( 31.32%), किशनगंज ( 30.40%), अररिया (30.25%), खगड़िया ( 30.19%)।

61. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिलों का बढ़ते क्रम में (न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि वाले चार जिले) दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-

(a) गोपालगंज – दरभंगा – अरवल – मुंगेर

(b) नालंदा – बाँका – मुंगेर – भोजपुर

(c) नालंदा – मुंगेर – भोजपुर बाँका

(d) नालंदा – भोजपुर – मुंगेर – बाँका

उत्तर – (a)

62. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में अनुसूचित जनजाति की किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या प्रतिशत है ?

(a) पं. चंपारण (b) जमुई (c) बाँका (d) पूर्णियाँ

उत्तर-(a) : पं. चंपारण (6.35%), कटिहार (5.86%), बाँका (4.44%), पूर्णियाँ (4.27%)

63. जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है ?

(a) पटना – पूर्वी चम्पारण- मुजफ्फरपुर- मधुबनी

(b) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण- मधुबनी

(c) पूर्वी चम्पारण- पटना-मुजफ्फरपुर- मधुबनी

(d) मधुबनी – मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण- पटना

उत्तर- (a):

2001 में भी यही क्रम था । 2011 के जनगणना के अनुसार उपरोक्त जिलों की आबादी लगभग – पटना (58.4 लाख) पूर्वी चम्पारण (50.99 लाख), मुजफ्फरपुर (48.0 लाख), मधुबनी (44.9 लाख ) ।

64. जनगणना 2011 के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात में बिहार का स्थान है-

(b) 19 (c) 21वाँ (a) 20वाँ (d) 25वाँ

उत्तर- (d): भारत के राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में ।

65. 2011 के जनगणना के अनुसार 1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार के जिलों को पहचानिए :

(a) सिवान, गोपालगंज तथा सारण

(b) केवल गोपालगंज

(c) गोपालगंज, सारण तथा नवादा

(d) सिवान तथा गोपालगंज

उत्तर-(b): गोपालगंज (1021), सीवान ( 988 ), सारण ( 954 ) ।

66. सन् 2001 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है । (B.E.S. 2004)

(a) जनगणना 1981 की जनगणना से अधिक

(b) सन् 1981 की जनगणना से कम

(c) सन् 1981 की जनगणना की तुलना में नियत

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b)

67. सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-

(a) 2001 की जनगणना से अधिक

(b) सन् 2001 की जनगणना से कम

(c) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b): 2001 में बिहार में लिंगानुपात 919 तथा 2011 में लिंगानुपात 918

68. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-

(a) भारत की तुलना में अधिक

(b) भारत की तुलना में काफी कम

(c) भारत की तुलना में लगभग बराबर

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(b): समस्तीपुर, बिहार का सबसे कम नगरीकृत जिला है ।

69. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-

(a) भारत के लगभग बराबर (c) भारत की तुलना में अधिक (b) भारत की तुलना में कम (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) भारत (17.7%), बिहार ( 25.4%)

70. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार का लिंगानुपात है-

(a) भारत से अधिक (c) भारत से कम (b) भारत के बराबर (d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c): भारत का लिंगानुपात (943), बिहार का लिंगानुपात (918)

71. जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-

(a) भारत की तुलना में लगभग 2.90 गुणा अधिक

(b) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक

(c) भारत के लगभग बराबर

(d) भारत से थोड़ा कम

उत्तर- (a): भारत (382), बिहार (1106)

72. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिले की सही क्रम (घटते क्रम ) है ?

(a) शिवहर – पटना – दरभंगा – वैशाली

(b) कैमूर – अरवल – पटना- दरभंगा

(d) शिवहर – वैशाली – पटना- दरभंगा

(c) पटना – दरभंगा – गया – शेखपुर

उत्तर- (a): शिवहर (1880), पटना (1823), दरभंगा (1728), वैशाली (1717) ।

73. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का सबसे कम नगरीकृत राज्यों में बिहार का स्थान है-

(a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) छठा

उत्तर-(b) : बिहार, भारत का दूसरा सबसे कम नगरीकृत राज्य है

74. वर्ष 2011-12 में बिहार में अशोधित जन्म दर थी-

(a) 31.2 (b) 23.8 (c) 27.7 (d) 32.1

उत्तर – (C) : बिहार में जन्मदर ग्रामीण – 28.4 तथा शहरी – 21.6 है।

75. बिहार में वर्ष 2011-12 में अशोधित मृत्यु दर थी-

(a) 6.6 (b) 8.9 (c) 8.4 (d) 9.1

उत्तर- (a) : बिहार में कुल प्रजनन दर 2011-12 में 3.5 थी जिसमें ग्रामीण 3.6 तथा शहरी 2.51

76. बिहार में शिशु मृत्यु दर वर्ष 2011-12 में थी-

(a) 43 (b) 63 (c) 64 (d) 64.9

उत्तर- (a)

77. सन् 2001 के जनगणना के अनुसार बिहार में कितना प्रतिशत जनसंख्या हिंदुओं का है ?

(a) 80.46% (b) 83.23% (c) 84.16% (d) 82.90%

उत्तर-(b): भारत में 80.46% बिहार में धार्मिक अल्पसंख्यकों का 16.71% हिस्सा है ।

78. 2001 के जनगणना के अनुसार बिहार में मुस्लिमों का कितना प्रतिशत जनसंख्या है-

(a) 16.13% (b) 13.43% (c) 16.53% (d) 17.23%

उत्तर- (c):

भारत में 13.43% । बिहार में 2001 के जनगणना के अनुसार सिक्ख, बौद्ध का 0.02% एवं जैन का 0.02% इसाई का 0.06% अन्य धर्मावलम्बियों का 0.06% तथा धर्म का उल्लेख नहीं करने वाला का 0. 05 जनसंख्या प्रतिशत है।

बिहार की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों का कुल हिस्सा 16.71% है

79. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में परिवारों की संख्या है-

(a) 18913565 (b) 14512120 (c) 10231211 (d) 14242682

उत्तर- (a): ग्रामीण परिवारों की संख्या – 1,68,62,940 तथा शहरी परिवारों की संख्या 20,50,625 है।

80. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार राज्य में 0-6 आयु समूह की जनसंख्या है-

(a) 1,91,33,964 (b) 2212113 (c) 92128181 (d) 9487239

उत्तर – (a): बिहार की कुल जनसंख्या का 18.38% है ।

81. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में ग्रामीण लिंगानुपात कितना है-

(a) 921 (b) 895 (c) 901 (d) 916

उत्तर- (a): शहरी – 895

82. जनगणना 2011 के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से भारत में बिहार का स्थान है-

(a) प्रथम (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा

उत्तर- (c)

83. Sample Registration System 2012 के अनुसार बिहार में प्रजनन दर है-

(a) 3.7 (b) 3.5 (c) 4.2 (d) 2.2

उत्तर – (b): 2010 में यह 3.7 थी ।

84. बिहार में 2011-12 में मातृ मृत्यु अनुपात थी-

(a) 371 (b) 402 (c) 522 (d) 219

उत्तर- (d): 2005 में यह 371 थी ।

नोट- जनगणना 2011 के अंतिम (Final) आंकड़े पर आधारित । प्रश्न संख्या 17, 18, 26, 28, 29, 31, 32, 34, 36, 52 जनगणना 2001 पर आधारित है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page