
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
Recently Asked in UPPSC Mains Exams वाक्यांश के लिए एक शब्द
One Word Substitution in Hindi

वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-1 : निम्नलिखित वाक्यांशों या पदबंधों के लिए एक-एक शब्द लिखिए।(UPPSC Mains Exam 2020)
(a) जिसका आदि न हो
(b) व्यर्थ खर्च करने वाला
(c) बिना पलक झपकाए
(d) मरने की इच्छा
(e) जिसे दूर करना कठिन हो।
उत्तर
(a) जिसका आदि न हो – अनादि
(b) व्यर्थ खर्च करने वाला – फ़जूलखर्ची
(c) बिना पलक झपकाए – निर्निमेष
(d) मरने की इच्छा – मुमूर्षा
(c) जिसे दूर करना कठिन हो – दुर्निवार
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-2 : निम्नलिखित वाक्यों के पदबंधों के लिए एकएक शब्द लिखिए।(UPPSC MAINS EXAM 2019)
(i) जो कृतज्ञ न हो
(ii) जो सूर्य न देखे ऐसी स्त्री
(iii) जो रूढ़ियों में विश्वास करता हो
(iv) जो पूजा के योग्य हो।
(v) जो देश से प्रेम करता हो
उत्तर :
(i) जो कृतज्ञ न हो- कृतघ्न
(ii) जो सूर्य न देखे ऐसी स्त्री – असूर्यपश्या
(iii) जो रूढ़ियों में विश्वास करता हो – रूढ़िवादी
(iv) जो पूजा के योग्य हो – पूजनीय
(v) जो देश से प्रेम करता हो – देशप्रेमी
प्रश्न-3 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए: (UPPSC Mains Exam 2018)
(i) आकाश को चूमने वाला।
(ii) सन्ध्या और रात के बीच का समय।
(iii) हमेशा रहने वाला।
(iv) सौ में सौ।
(v) जो बात वर्णन से परे हो।
उत्तर-
आकाश को चूमने वाला – गगनचुम्बी
सन्ध्या और रात के बीच का समय—- गोधूलि
हमेशा रहने वाला—– शाश्वत
सौ में सौ——शतप्रतिशत
जो बात वर्णन से परे हो—— अवर्णनीय/अनिर्वचनीय
प्रश्न-4 : नीचे दिये किन्हीं पाँच वाक्यांशों के लिए एकएक शब्द लिखिए: (UPPSC APS Mains Exam 2013)
(i) जिसे जानने की इच्छा है।
(ii) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।
(iii) जिस पर विश्वास किया गया है।
(iv) पैर से सिर तक।
(v) जिसे ईश्वर में विश्वास है।
(vi) जिसका निवारण न किया जा सके।
(vii) जो क्षमा पाने योग्य है।
(viii) आशा से अधिक।
उत्तर :
(i) जिसे जानने की इच्छा है ——जिज्ञासु
(ii) अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला —- स्वयं सेवक
(iii) जिस पर विश्वास किया गया है —–विश्वस्त
(iv) पैर से सिर तक ——आपादमस्तक
(v) जिसे ईश्वर में विश्वास है —–आस्तिक
(vi) जिसका निवारण न किया जा सके —-अनिवार्य
(vii) जो क्षमा पाने योग्य है —–क्षम्य
(viii) आशा से अधिक —–आशातीत
प्रश्न-5 : निम्नलिखित शब्द समूहों (वाक्यांशों) के लिए एक-एक शब्द बनाइये: (UPPSC APS Mains Exam 2010)
(1) जिस कार्य को सम्पन्न करना कठिन हो।
(2) क्या करें और क्या न करें की स्थिति।
(3) अपनी शक्ति के अनुसार।
(4) जिसकी बाह-घुटनों को स्पर्श करती हो।
(5) जिस पद के लिए वेतन की व्यवस्था न हो।
(6) वह स्त्री जो कविता रचती हो।
(7) जो किसी द्वारा किए गए उपकार को याद रखता हो।
(8) जिसके हाथ में वीणा सुशोभित है।
(9) जिस पुरुष की पत्नी मर गयी हो।
(10)जिसका निवारण (रोकना) सम्भव न हो।
उत्तर :
(1) जिस कार्य को सम्पन्न करना कठिन हो —– दुष्कर
(2) क्या करें और क्या न करें की स्थिति —— किंकर्तव्यविमूढ़
(3) अपनी शक्ति के अनुसार —— यथाशक्ति
(4) जिसकी बाह-घुटनों को स्पर्श करती हो ——- अजानबाहु
(5) जिस पद के लिए वेतन की व्यवस्था न हो —– अवैतनिक
(6) वह स्त्री जो कविता रचती हो —— कवयित्री
(7) जो किसी द्वारा किए गए उपकार को याद रखता हो ——कृतज्ञ
(8) जिसके हाथ में वीणा सुशोभित है —— वीणापाणि
(9) जिस पुरुष की पत्नी मर गयी हो —— विधुर
(10)जिसका निवारण (रोकना) सम्भव न हो ——– अनिवार्य
प्रश्न-6 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi Re-exam 2017)
(i) जिस पर किसी का आतंक छाया हो।
(ii) जो शोक करने योग्य न हो।
(iii) जिसे ऊपर कहा गया हो।
(iv) जिसके हृदय को चोट पहुँची हो।
(v) वह धन जो अधिकारिक रूप से राज्य को मिलता हो।
उत्तर-
(i) जिस पर किसी का आतंक छाया हो—– आतंकित
(ii) जो शोक करने योग्य न हो—— अशोच्य
(iii) जिसे ऊपर कहा गया हो—- उपर्युक्त
(iv) जिसके हृदय को चोट पहुँची हो—— मर्माहत
(v) वह धन जो आधिकारिक रूप से राज्य को मिलता हो——- राजस्व
प्रश्न-7 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi (Nirasth) 2017)
(i) क्षण भर में नष्ट हो जाने वाला।
(ii) जो शब्दों द्वारा व्यक्त न किया जा सके ।
(iii) पैर से लेकर सिर तक
(iv) किसी पर विजय पाने की इच्छा रखने वाला
(v) मध्यरात्रि का समय
उत्तर
(i) क्षण भर में नष्ट हो जाने वाला —– क्षणभंगुर
(ii) जो शब्दों द्वारा व्यक्त न किया जा सके —— अकथनीय
(iii) पैर से लेकर सिर तक ——आपादमस्तक
(iv) किसी पर विजय पाने की इच्छा रखने वाला ——– जिगीषु
(v) मध्यरात्रि का समय —– निशीथ
प्रश्न-8 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए (UPPCS Mains General Hindi 2016)
(i) जिसका दमन किया गया हो ।
(ii) जिस पर उपकार किया गया हो
(iii) अतिथि सत्कार की भावना
(iv) जिसका उत्तर न दिया गया हो
(v) तुरन्त उत्पन्न होने वाली सूझ-बूझ
उत्तर
(i) जिसका दमन किया गया हो—–दमित
(ii) जिस पर उपकार किया गया हो । —–उपकृत
(iii) अतिथि सत्कार की भावना——आतिथ्य
(iv) जिसका उत्तर न दिया गया हो। —–अनुत्तरित
(v) तुरन्त उत्पन्न होने वाली सूझ-बूझ —–प्रत्युत्पन्नमति
प्रश्न-9 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2015)
(i) गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी
(ii) जिस पर आक्रमण हुआ हो
(iii) जिसमें युद्ध करने की इच्छा हो
(iv) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति
(v) जिसकी माप-तोल हो सके
उत्तर –
(i) गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी ——-अन्तेवासी
(ii) जिस पर आक्रमण हुआ हो—–आक्रान्त
(iii) जिसमें युद्ध करने की इच्छा हो—-युयुत्सु
(iv) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति —— पुश्तैनी सम्पत्ति, रिक्थ
(v) जिसकी माप-तोल हो सके।——-परिमेय
प्रश्न-10 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए (UPPCS Mains General Hindi 2014)
(i) जो पहले कभी नहीं सुना गया।
(ii) जो स्मरण करने योग्य है।
(iii) जो मुश्किल से प्राप्त हो।
(iv) जो इन्द्रियों के ज्ञान के परे है।
(v) जिसकी बाहें अधिक लम्बी हों।
उत्तर –
(i) जो पहले कभी नहीं सुना गया——-अश्रवणित , अनुश्रुत [सुना हुआ हो——–आनुश्राविक]
(ii) जो स्मरण करने योग्य है——स्मरणीय
(iii) जो मुश्किल से प्राप्त हो—-दुष्प्राप्य
(iv) जो इन्द्रियों के ज्ञान के परे है—— इन्द्रियातीत
(v) जिसकी बाहें अधिक लम्बी हों——प्रलंबबाहु
प्रश्न-11 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2013)
(i) जो छाती के बल गमन करता है।
(ii) जिस समय बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलती है।
(iii) किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु।
(iv) जिस पर विश्वास किया गया है।
(v) जो दायर मुकदमें का बचाव करें –
उत्तर-
(i) जो छाती के बल गमन करता है—–उरग
(ii) जिस समय बड़ी मुश्किल से भिक्षा मिलती है—– दुर्भिक्ष
(iii) किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु—– अमानत
(iv) जिस पर विश्वास किया गया है- —— विश्वस्त
(v) जो दायर मुकदमे का बचाव करें—— प्रतिवादी
प्रश्न-12 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2012)
(i) अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला।
(ii) वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके।
(iii) कही हुई बात को बार-बार कहना।
(iv) जो आसानी से प्राप्त किया जा सके।
(v) समान रूप से ठण्डा और गरम।
उत्तर-
(i) अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला।——अनन्य
(ii) वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके। —-आशुकवि
(iii) कही हुई बात को बार-बार कहना। ——पिष्टपेषण, पुनरुक्ति
(iv) जो आसानी से प्राप्त किया जा सके। —-सुलभ, सुग्राह्य
(v) समान रूप से ठण्डा और गरम। —-समशीतोष्ण
प्रश्न-13 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2011)
(i) जिसका उत्तर न दिया गया हो।
(ii) अपने मत को मानने वाला।
(iii) जो कहा न गया हो।
(iv) परम्परा से सुना हुआ।
(v) जो देखने के योग्य हो।
उत्तर
(i) जिसका उत्तर न दिया गया हो—–अनुत्तरित
(ii) अपने मत को मानने वाला——- स्वमतावलम्बी
(iii) जो कहा न गया हो——-अकथित
(iv) परम्परा से सुना हुआ——अनुश्रुति
(v) जो देखने के योग्य हो—–दर्शनीय
प्रश्न-14 : निम्नांकित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2010)
(i) जिसे जानने की इच्छा है।
(ii) पृथ्वी से सम्बद्ध।
(iii) जो पूर्व में था, पर अभी नहीं है।
(iv) जो कठिनाई से मिलता है।
(v) जो आँखों से परे है।
उत्तर
(i) जिसे जानने की इच्छा है———जिज्ञासु
(ii) पृथ्वी से सम्बद्ध——–पार्थिव
(iii) जो पूर्व में था, पर अभी नहीं है—–भूतपूर्व
(iv) जो कठिनाई से मिलता है———–दुःसाध्य
(v) जो आँखों से परे है——-परोक्ष
प्रश्न-15 : निम्नलिखित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2009)
(i) संदेश ले जाने वाला।
(ii) जिसकी गहराई न नापी जा सके।
(iii) नष्ट हो जाने वाला।
(iv) जिस स्त्री का पति जीवित न हो।
(v) व्यर्थ खर्च कर डालने वाला।
उत्तर
( i) संदेश ले जाने वाला।—–संदेशवाहक
(ii) जिसकी गहराई न नापी जा सके।——अगाध [अथाह, अगाध]
(iii) नष्ट हो जाने वाला।—-नष्टप्राय
(iv) जिस स्त्री का पति जीवित न हो। ——- विधवा
(v) व्यर्थ खर्च कर डालने वाला।—-अपव्ययी
प्रश्न-16 : निम्नलिखित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Sp Mains General Hindi 2008)
(i) जिसका ईश्वर में विश्वास हो।
(ii) यह जिसका कोई शत्रु न हो।
(iii) वह लड़की जिसका विवाह होने को हो।
(iv) वनस्पति का आहार करने वाला।
(v) जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद करे।
उत्तर
(i) जिसका ईश्वर में विश्वास हो——आस्तिक
(ii) वह जिसका कोई शत्रु न हो——अजातशत्रु
(iii) वह लड़की जिसका विवाह होने को हो- —–आयुष्मती
(iv) वनस्पति का आहार करने वाला—–शाकाहारी
(v) जो दायर मुकदमे का प्रतिवाद करे—-प्रतिवादी
प्रश्न-17 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए- (UPPCS Mains General Hindi 2008)
(i) जिसकी आशा न की गई हो।
(ii) जानने की इच्छा रखने वाला।
(iii) पति के द्वारा छोड़ दी गई स्त्री।
(iv) हाथी की तरह चलने वाली स्त्री।
(v) जिसका शत्रु जन्मा ही न हो।
उत्तर
(i) जिसकी आशा न की गई हो——आशातीत
(ii) जानने की इच्छा रखने वाला———
(iii) पति के द्वारा छोड़ दी गई स्त्री—–परित्यक्ता
(iv) हाथी की तरह चलने वाली स्त्री—– गजगामिनी
(v) जिसका शत्रु जन्मा ही न हो——अजातशत्रु
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-18 :निम्नांकित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए। (UPPCS Mains General Hindi 2007)
(i) जिसके आने की कोई तिथि न हो
(ii) जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हा
(iii) पैर से मस्तक तक
(iv) नीले रंग का कमल
(v) जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो
उत्तर
(i) जिसके आने की कोई तिथि न हो——–अतिथि
(ii) जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो——–अविवेकी
(iii) पैर से मस्तक तक——–आपादमस्तक
(iv) नीले रंग का कमल——–नीलोत्पल
(v) जो अभी-अभी उत्पन्न हुआ हो——नवजात
प्रश्न-19 : निम्नांकित शब्द-समूहों के लिये एक-एक शब्द लिखिए (UPPCS Mains General Hindi 2006)
(i) जिसे ईश्वर में विश्वास नहीं है।
(ii) पसीने से उत्पन्न होने वाला।
(iii) जो मांस न खाता हो।
(iv) जानने की इच्छा रखने वाला।
(v) जहाँ खाना मुफ्त में मिलता है।
उत्तर
(i) जिसे ईश्वर में विश्वास नहीं है——— नास्तिक
(ii) पसीने से उत्पन्न होने वाला——— स्वेदज
(iii) जो मांस न खाता हो——-निरामिष
(iv) जानने की इच्छा रखने वाला—-जिज्ञासु
(v) जहाँ खाना मुफ्त में मिलता है—-सदावर्त
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-20 : निम्नांकित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2005)
(i) जो कुछ नहीं जानता है।
(ii) धरती और आकाश के बीच का स्थान।
(iii) जो गणना के अयोग्य हो।
(iv) मन की बात जानने वाला।
(v) जिसे बुलाया न गया हो।
उत्तर
(i) जो कुछ नहीं जानता है—-अज्ञ
(ii) धरती और आकाश के बीच का स्थान—— अंतरिक्ष
(iii) जो गणना के अयोग्य हो—–अगणनीय
(iv) मन की बात जानने वाला—–अंतर्यामी
(v) जिसे बुलाया न गया हो——-अनाहूत
प्रश्न-21 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिये एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Special Mains General Hindi 2004)
(i) प्रिय वचन बोलने वाली स्त्री।
(ii) जिसको जीतने वाला कोई शत्रु पैदा न हुआ हो।
(iii) जो बहुत आगे तक की बात सोच कर काम करता है।
(iv) जो मृत्यु के मुख में आने को है।
(v) बहुत दिनों तक स्मरण रखने योग्य।
उत्तर-
(i) प्रिय वचन बोलने वाली स्त्री—— प्रियंवदा
(ii) जिसको जीतने वाला कोई शत्रु पैदा न हुआ हो——अजातशत्रु
(iii) जो बहुत आगे तक की बात सोच कर काम करता है——अग्रसोची
(iv) जो मृत्यु के मुख में आने को है- ———मरणासन्न
(v) बहुत दिनों तक स्मरण रखने योग्य———-स्मरणीय
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-22 :अधोलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए (UPPCS Mains General Hindi 2003)
(i) जिनके आने की कोई तिथि न हो।
(ii) जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो।
(iii) जिसे वाणी व्यक्त न कर सके।
(iv) जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हो।
(v) ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य पूरा ढक जाये।
उत्तर
(i) जिनके आने की कोई तिथि न हो ——–अतिथि
(ii) जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो—–अविवेकी
(iii) जिसे वाणी व्यक्त न कर सके——-अवर्णनीय
(iv) जिसका कोई शत्रु उत्पन्न न हो——-अजातशत्रु
(v) ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य पूरा ढक जाये——-खग्रास
प्रश्न-23 : अधोलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2002)
(i) ऐसी जीविका जो आकस्मिक हो।
(ii) पृथ्वी और ग्रहों के बीच का स्थान।
(iii) जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो।
(iv) ज्ञान-नेत्र से देखने वाला अन्धा व्यक्ति।
(v) दूध, दही, घृत, शर्करा और मधु मिश्रित वह पदार्थ जो देवताओं और भगवान के स्नान हेतु बनाया जाता है।
उत्तर-
(i) ऐसी जीविका जो आकस्मिक हो——- तदर्थजीविका
(ii) पृथ्वी और ग्रहों के बीच का स्थान—–अन्तरिक्ष
(iii) जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो——–अपवाद
(iv) ज्ञान-नेत्र से देखने वाला अन्धा व्यक्ति—– प्रज्ञाचक्षु
(v) दूध, दही, घृत, शर्करा और मधु मिश्रित वह पदार्थ जो देवताओं और भगवान के स्नान हेतु बनाया जाता है– पंचामृत
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-24 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए- (UPPCS Mains General Hindi 2001)
(क) जिसकी कोई सीमा न हो।
(ख) जिसको जाना नहीं जा सकता।
(ग) जो सब कुछ जानता हो।
(घ) जिसका आदि और अन्त न हो।
(ङ) जो पढ़ना-लिखना जानता हो।
उत्तर
(क) जिसकी कोई सीमा न हो——-असीम
(ख) जिसको जाना नहीं जा सकता—-अज्ञेय
(ग) जो सब कुछ जानता हो—–सर्वज्ञ
(घ) जिसका आदि और अन्त न हो———अनाद्यानन्त [अनद्यन्त, शाश्वत्, अनंत, अनाद्यन्त]
(ङ) जो पढ़ना-लिखना जानता हो—-साक्षर
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-25 : निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UPPCS Mains General Hindi 2000)
(i) जो व्याकरण अच्छी तरह जानता हो।
(ii) दोपहर के बाद का समय।
(iii) जिस पर मुकदमा चलाया गया हो।
(iv) जो व्यक्ति अधिक बोलता हो।
(v) जिसे अपने कर्तव्य का कोई ज्ञान न हो।
उत्तर
(i) जो व्याकरण अच्छी तरह जानता हो——वैयाकरण
(ii) दोपहर के बाद का समय—–अपराह्न
(iii) जिस पर मुकदमा चलाया गया हो ——अभियुक्त
(iv) जो व्यक्ति अधिक बोलता हो——वाचाल
(v) जिसे अपने कर्तव्य का कोई ज्ञान न हो——किंकर्तव्यविमूढ़
प्रश्न-26 : निम्नलिखित वाक्याशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए- (UPPCS Mains General Hindi 1999)
(i) जो कुछ नहीं जानता है।
(ii) धरती और आकाश के बीच का स्थान।
(iii) जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो।
(iv) जिसे बुलाया न गया हो।
(v) जिसके सिर पर चन्द्रमा हो।
उत्तर
(i) जो कुछ नहीं जानता है——अज्ञ
(ii) धरती और आकाश के बीच का स्थान——अंतरिक्ष
(iii) जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो——-अतीन्द्रिय
(iv) जिसे बुलाया न गया हो—–अनाहूत
(v) जिसके सिर पर चन्द्रमा हो——चन्द्रशेखर
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-27: निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए (UP Lower Sub. Mains General Hindi 2009)
(क) किसी छोटे से काम में त्रुटि ढूँढ़ना ।
(ख) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति
(ग) बायें हाथ से काम करने वाला
(घ) दीन-दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था
(ङ) ऐसी कन्या जिसे विवाह का वचन दिया गया हो
उत्तर
(क) किसी छोटे से काम में त्रुटि ढूँढ़ना—— छिद्रान्वेषण
(ख) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति——रिक्थ
(ग) बायें हाथ से काम करने वाला—— सव्यसाची
(घ) दीन-दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था—– सदावर्त
(ङ) ऐसी कन्या जिसे विवाह का वचन दिया गया हो—–वाग्दत्ता
प्रश्न-28 : निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Spl. Mains General Hindi 2008)
(क) जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर कार्यरत हो।
(ख) वह राजकीय धन जो किसानों के सहायतार्थ दिया जाता है।
(ग) जिस भूमि में कुछ न पैदा होता हो।
(घ) जीवन के एक अंश को लेकर लिखा गया प्रबन्ध काव्य।
(ङ) वह स्थान जहाँ सर्दी गर्मी को नियंत्रित किया गया हो।
उत्तर –
(क) जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर कार्यरत हो —-स्थानापन्न
(ख) वह राजकीय धन जो किसानों के सहायतार्थ दिया जाता है- —तकावी
(ग) जिस भूमि में कुछ न पैदा होता हो—–ऊसर
(घ) जीवन के एक अंश को लेकर लिखा गया प्रबन्ध काव्य—–खण्डकाव्य
(ङ) वह स्थान जहाँ सर्दी गर्मी को नियंत्रित किया गया हो——-वातानुकूलित
प्रश्न-29 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए :(UP Lower Sub. Mains General Hindi 2008)
(क) जो वेतन लिये बिना कार्य कर रहा हो।
(ख) जो किसी की एवजी में कार्य कर रहा हो।
(ग) जो उस पद पर होने के कारण किसी कार्य में रत हो
(घ) जो कुछ समय के लिए नियुक्त किया गया हो
(ङ) जो आधी अवधि तक काम करता है।
उत्तर –
(क) जो वेतन लिये बिना कार्य कर रहा हो—– अवैतनिक
(ख) जो किसी दूसरे के स्थान पर कार्य कर रहा हो—— स्थानापन्न
(ग) जो उस पद पर होने के कारण किसी कार्य में रत हो—-कार्यरत
(घ) जो कुछ समय के लिए नियुक्त किया गया हो—-तदर्थ
(ङ) जो आधी अवधि तक काम करता है—— अर्द्धकालिक
प्रश्न-30 : निम्नलिखित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Spl. Mains General Hindi 2006)
(क) जिसको छोड़ा नहीं जा सकता हो।
(ख) जो आँखों से सुनता हो।
(ग) जो पेट के बल चलता हो।
(घ) जिसका किसी भी तरह उल्लंघन नहीं किया जा सके।
(ङ) जिसका उत्तर नहीं दिया जा सका।
उत्तर-
(क) जिसको छोड़ा नहीं जा सकता हो——अपरिहार्य
(ख) जो आँखों से सुनता हो—–चक्षुत्रवा [श्रवण शक्ति के अभाव में नेत्रों से सुनने या अनुभूति करने वाला।– चक्षुश्रवा, चक्षुःश्रवा]
(ग) जो पेट के बल चलता हो—उरग
(घ) जिसका किसी भी तरह उल्लंघन नहीं किया जा सके—-अनुलंघनीय
(ङ) जिसका उत्तर नहीं दिया जा सका—-अनुत्तरित
प्रश्न-31 : निम्नलिखित शब्द-समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Mains General Hindi 2004)
(क) जिसे कर्तव्य न सूझ रहा हो
(ख) सौ वर्षों का समूह
(ग) दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता करने वाला
(घ) विष्णु का उपासक
(ङ) गोद लिया हुआ।
उत्तर
(क) जिसे कर्तव्य न सूझ रहा हो—- किंकर्तव्य-विमूढ़
(ख) सौ वर्षों का समूह—-शताब्दी
(ग) दो भिन्न भाषा-भाषियों के बीच मध्यस्थता करने वाला—– द्विभाषिया
(घ) विष्णु का उपासक-—-वैष्णव
(ङ) गोद लिया हुआ—–दत्तक
प्रश्न-32 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Mains General Hindi 2003)
(क) जानने की इच्छा रखने वाला।
(ख) जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ है।
(ग) जो युद्ध में स्थिर रहता है।
(घ) जो स्त्री कविता रचती है।
(ङ) जिसकी आशा न की गयी हो।
उत्तर –
(क) जानने की इच्छा रखने वाला—- जिज्ञासु
(ख) जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ है—–कुलीन
(ग) जो युद्ध में स्थिर रहता है—-युधिष्ठिर
(घ) जो स्त्री कविता रचती है—-कवयित्री
(ङ) जिसकी आशा न की गयी हो—-आशातीत
प्रश्न-33 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Spl. Mains General Hindi 2002)
(क) जो धरती फोड़कर जन्मता हो।
(ख) जो परायों का हित चाहता है।
(ग) जो व्याकरण जानता है।
(घ) जो पहले कभी नहीं सुना गया।
(ङ) जो बहुत भाषाएँ जानता है।
उत्तर
(क) जो धरती फोड़कर जन्मता हो—- उद्भिज
(ख) जो परायों का हित चाहता है—– परहिताकांक्षी
(ग) जो व्याकरण जानता है—–वैयाकरण
(घ) जो पहले कभी नहीं सुना गया—–अश्रुतपूर्व
(ङ) जो बहुत भाषाएँ जानता है—–बहुभाषाविद्
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-34 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए : (UP Lower Sub. Mains General Hindi 2002)
(क) जिसको क्षमा न किया जा सके।
(ख) जिस पर मुकदमा चल रहा हो।
(ग) पुस्तक की हाथ से लिखी प्रति
(घ) जिसका कोई शत्रु न हो
(ङ) बारह से सोलह वर्ष की आयु की नायिका
उत्तर-
(क) जिसको क्षमा न किया जा सके—-अक्षम्य
(ख) जिस पर मुकदमा चल रहा हो—–प्रतिवादी
(ग) पुस्तक की हाथ से लिखी प्रति—— पाण्डुलिपि
(घ) जिसका कोई शत्रु न हो——-अजातशत्रु
(ङ) बारह से सोलह वर्ष की आयु की नायिका—– किशोरी
प्रश्न-35 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए :
(UP Lower Sub. Mains General Hindi 1998)
(क) आकाश को चूमने वाला।
(ख) जो भेदा या तोड़ा न जा सके।
(ग) जंगल में लगी हुई आग।
(घ) जो कम बोलने वाला हो।
(ङ) जिसे वेतन न मिलता हो।
उत्तर-
(क) आकाश को चूमने वाला—-गगनचुम्बी
(ख) जो भेदा या तोड़ा न जा सके—-अभेद्य
(ग) जंगल में लगी हुई आग—-दावानल
(घ) जो कम बोलने वाला हो—-मितभाषी
(ङ) जिसे वेतन न मिलता हो—-अवैतनिक
प्रश्न-36 : निम्नलिखित शब्द समूहों के लिए एक-एक शब्द लिखिए :(UP Lower Sub. Mains General Hindi 1990)
(क) जो ईश्वर में विश्वास करता हो।
(ख) जो नीतिवान हो।
(ग) जिसमें उत्साह न हो।
(घ) जिसने उधार लिया हो।
(ङ) जहाँ आबादी न हो।
(च) जो बदला न जा सके।
(छ) जो अधिक बोलता हो।
(ज) जिसके सिर पर बाल न हो।
(झ) जो विश्वास करने लायक न हो।
(ब) जहां सेना रहती हो।
(ट) जो भवन गिर गया हो।
(ठ) जहाँ अपराधी रखे जाते हों।
(ड) जो झूठ न बोलता हो।
उत्तर–
(क) जो ईश्वर में विश्वास करता हो—-आस्तिक
(ख) जो नीतिवान हो—- नीतिज्ञ
(ग) जिसमें उत्साह न हो—-निरुत्साही
(घ) जिसने उधार लिया हो—–ऋणी
(ङ) जहाँ आबादी न हो—-निर्जन
(च) जो बदला न जा सके—–अपरिवर्तनीय
(छ) जो अधिक बोलता हो—–वाचाल
(ज) जिसके सिर पर बाल न हो—–गंजा
(झ) जो विश्वास करने लायक न हो—– अविश्वसनीय
(ब) जहां सेना रहती हो—–सैन्यवास
(ट) जो भवन गिर गया हो—-खंडहर
(ठ) जहाँ अपराधी रखे जाते हों—– कारावास या जेल
(ड) जो झूठ न बोलता हो——सत्यवादी
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-37 : निम्नलिखित वाक्यांशों में से किन्हीं पाँच के लिए एक-एक शब्द लिखिए।उत्तरांचल पी.सी.एस. (मुख्य) परीक्षा, 2004
(क) जिसका ईश्वर में विश्वास हो।
(ख) जिसके आर-पार देखा जा सके।
(ग) जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो।
(घ) भूत, वर्तमान और भविष्य को जानने वाला।
(ङ) जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो।
(च) वह जिसका शोषण किया जाए।
(छ) जिसको भूमि के अन्दर की जानकारी हो।
(ज) किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता।
उत्तर
(क) जिसका ईश्वर में विश्वास हो—-आस्तिक
(ख) जिसके आर-पार देखा जा सके—-पारदर्शी
(ग) जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो—-अजातशत्रु
(घ) भूत, वर्तमान और भविष्य को जानने वाला—- त्रिकालज्ञ
(ङ) जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो—– अधिकृत
(च) वह जिसका शोषण किया जाए—–शोषित
(छ) जिसको भूमि के अन्दर की जानकारी हो—– भूगर्भवेत्ता
(ज) किसी कार्य के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता—-अनुदान
प्रश्न-38 : निम्नलिखित वाक्यांशों में से किन्हीं पाँच के लिए एक-एक शब्द लिखिए।उत्तरांचल पी.सी.एस. (मुख्य) परीक्षा, 2006
(क) अतिथि की सेवा करने वाला।
(ख) जिसे पराजित न किया जा सके।
(ग) वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके।
(घ) बहुत सी भाषाओं को जानने वाला।
(ङ) किसी बड़े आदमी के निधन की वार्षिक तिथि।
(च) पसीने से उत्पन्न होने वाला।
(छ) गोद लिया हुआ पुत्र
(ज) जिसे बाहरी जगत् का ज्ञान न हो।
उत्तर
(क) अतिथि की सेवा करने वाला—-आतिथेय
(ख) जिसे पराजित न किया जा सके—-अपराजेय
(ग) वह कवि जो तत्क्षण कविता कर सके—- आशुकवि
(घ) बहुत सी भाषाओं को जानने वाला—– बहुभाषाविद्
(ङ) किसी बड़े आदमी के निधन की वार्षिक तिथि—-पुण्यतिथि
(च) पसीने से उत्पन्न होने वाला—– स्वेदज
(छ) गोद लिया हुआ पुत्र—-दत्तक
(ज) जिसे बाहरी जगत् का ज्ञान न हो—— कूपमण्डूक
प्रश्न-39 : निम्नलिखित अनेक शब्दों में से किन्हीं पाँच का अर्थ एक-एक शब्द में दीजिए। (UPPCS Mains General Hindi 1993)
(i) जानने की इच्छा।
(ii) जिसके हृदय में ममता नहीं है।
(iii) जो हमेशा रहने वाला हो।
(iv) जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो।
(v) जो आमिष (माँस) नहीं खाता।
(vi) जो मृत्यु के समीप हो।
(vii) जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है।
(viii) जो किये गये उपकारों को नहीं मानता।
(ix) कठिनाई से समझने योग्य।
(x) विदेश में वास करने वाला।
उत्तर
(i) जानने की इच्छा– जिज्ञासा
(ii) जिसके हृदय में ममता नहीं है—निर्मम
(iii) जो हमेशा रहने वाला हो—–स्थायी
(iv) जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो—-सुग्रीव
(v) जो आमिष (माँस) नहीं खाता—-निरामिष
(vi) जो मृत्यु के समीप हो—–मरणासन्न
(vii) जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है—– अजातशत्रु
(viii) जो किये गये उपकारों को नहीं मानता—— कृतघ्न
(ix) कठिनाई से समझने योग्य—-दुर्बोध
(x) विदेश में वास करने वाला—–प्रवासी
प्रश्न–40 : निम्नलिखित पदबन्धों में किन्हीं पाँच को चुनकर उनके अर्थ को प्रकट करने वाले एक-एक शब्द में लिखिएः (UPPCS Mains General Hindi 1994)
(i) जिस पर अनुग्रह किया गया हो।
(ii) गुरू के साथ या समीप रहने वाला छात्र।
(iii) जो कुछ न जानता हो।
(iv) जिसका निवारण न हो सकता हो।
(v) जो किसी पर अभियोग लगाए।
(vi) जो अवश्य होने वाला हो।
(vii) जो विधि या कानून के विरुद्ध हो।
(viii) जो शोक करने योग्य न हो।
(ix) जिस पर आक्रमण हो।
(x) जिस पर चिह्न लगाया गया हो।
उत्तर
(i) जिस पर अनुग्रह किया गया हो—- अनुगृहीत
(ii) गुरू के साथ या समीप रहने वाला छात्र—- अन्तेवासी
(iii) जो कुछ न जानता हो—– अज्ञ, अनभिज्ञ
(iv) जिसका निवारण न हो सकता हो—– अनिर्णीत
(v) जो किसी पर अभियोग लगाए- —-अभियोक्ता, अभियोगी
(vi) जो अवश्य होने वाला हो—– अवश्यम्भावी
(vii) जो विधि या कानून के विरुद्ध हो—– अवैध
(viii) जो शोक करने योग्य न हो—-अशोच्य
(ix) जिस पर आक्रमण हो—–आक्रान्त
(x) जिस पर चिह्न लगाया गया हो—-चिह्नित
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-41 : निम्नलिखित पद-बंधों के लिए एक शब्द लिखिए: (UPPCS Mains General Hindi 1995)
(i) जिसके समान दूसरा न हो।
(ii) जिसका कोई भी शत्रु न हो।
(iii) जो सब कुछ जानता हो।
(iv) जिसका कोई अर्थ न हो।
(v) जो लिखना-पढ़ना जानता हो।
(vi) जो उपकार मानता हो।
(vii) जिसे जीता न जा सके।
(viii) अच्छे कुल में जन्म लेने वाला।
(ix) जो भू को धारण करे।
(x) जो मृत्यु को जीत ले।
उत्तर
(i) जिसके समान दूसरा न हो—–अनन्य
(ii) जिसका कोई भी शत्रु न हो—– अज्ञातशत्रु
(iii) जो सब कुछ जानता हो—–सर्वज्ञ
(iv) जिसका कोई अर्थ न हो—– व्यर्थ, अर्थहीन
(v) जो लिखना-पढ़ना जानता हो—-साक्षर
(vi) जो उपकार मानता हो—-कृतज्ञ
(vii) जिसे जीता न जा सके—-अजेय
(viii) अच्छे कुल में जन्म लेने वाला—- कुलीन, अभिजात
(ix) जो भू को धारण करे—- भूधर
(x) जो मृत्यु को जीत ले—-मृत्युंजय
प्रश्न-42 : वाक्याशों के लिए एक-एक शब्द लिखिए: (UPPCS Mains General Hindi 1998)
(i) जो व्यक्ति विदेश में रहता हो।
(ii) जो एक से अधिक भाषाएं जानता हो।
(iii) जो युद्ध में स्थिर रहता है।
(iv) संध्या और रात्रि के बीच का समय।
(v) अनुचित बात करने के लिए अनुग्रह करना।
उत्तर
(i) जो व्यक्ति विदेश में रहता हो—–प्रवासी
(ii) जो एक से अधिक भाषाएं जानता हो—- बहुभाषाविद्
(iii) जो युद्ध में स्थिर रहता है——-युधिष्ठिर
(iv) संध्या और रात्रि के बीच का समय—— गोधूलि
(v) अनुचित बात करने के लिए अनुग्रह करना—— दुराग्रह
प्रश्न-43 : निम्नलिखित वाक्यांशों में किन्हीं पाँच के लिए एक-एक शब्द लिखिए (Uttarakhand PCS Mains General Hindi 2002)
(क) जिस वर की शादी दूसरी बार हो रही हो।
(ख) जिसका पति छोड़कर चला गया हो।
(ग) जिसकी जीविका का कोई निश्चित स्रोत न हो।
(घ) जो मोक्ष का इच्छुक हो।
(ङ) जिसको किसी का भय न हो।
(च) जो दान पर चलता हो।
(छ) जो अवैध सन्तान हो।
(ज) जो बाएं हाथ से कार्य करता हो।
उत्तर
(क) जिस वर की शादी दूसरी बार हो रही हो——- द्विवर
(ख) जिसका पति छोड़कर चला गया हो—– परित्यक्ता
(ग) जिसकी जीविका का कोई निश्चित स्रोत न हो——आकाशवृत्ति
(घ) जो मोक्ष का इच्छुक हो—-मुमुक्षु
(ङ) जिसको किसी का भय न हो—-निर्भय
(च) जो दान पर चलता हो——-दानवृत्ति
(छ) जो अवैध सन्तान हो—–जारज
(ज) जो बाएं हाथ से कार्य करता हो——सव्यसाची
वाक्यांश के लिए एक शब्द One Word Substitution in Hindi
प्रश्न-44 : निम्नलिखित वाक्यांशों या पदबंधों के लिए एक-एक शब्द लिखिए । 10 Marks (UPPCS Mains General Hindi 2021)
(1) उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति
(2) शत्रुओं का हनन करने वाला
(3) मुकदमा दायर करने वाला व्यक्ति
(4) युद्ध की प्रबल इच्छा हो जिसमें
(5) उत्तर देकर खण्डन करना
प्रश्न-45: निम्नलिखित वाक्यांशों या पदबंधों के लिए एक-एक शब्द लिखिए । 10 (UPPCS Mains General Hindi 2022)
(1) जो जुड़ा या मिला न हो ।
(2) अपना पेट भरने वाला।
(3) जिस पर विश्वास किया गया है।
(4) जिसका रोकना कठिन हो ।
(5) तैरकर पार करने की इच्छा वाला ।
THE END

